---Advertisement---

SSC CHSL भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 3131 वैकेंसी; 12वीं पास करें अप्लाई

On: June 27, 2025 2:35 AM
---Advertisement---

SSC CHSL Recruitment 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (CHSL) परीक्षा 2025 के लिए भर्ती अधिसूचना जारी कर दी है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया उम्मीदवार 23 जून 2025 से शुरू हो चुकी है। वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 जुलाई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत लोअर डिविजन क्लर्क (LDC), जूनियर सेक्रेटरिएट असिस्टेंट (JSA), डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) और DEO ग्रेड-A के कुल 3131 पदों को भरा जाएगा।

शैक्षणिक योग्यता

एसएससी सीएचएसएल भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास या इसके समकक्ष योग्यता कटऑफ डेट 1 जनवरी 2026 से पहले होनी चाहिए। डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) ग्रेड A से लिए 12वीं साइंस स्ट्रीम और मैथिमेटिक्स सब्जेक्ट के साथ होनी चाहिए।

आयु सीमा

अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 27 वर्ष होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क

सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को 100 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी/एसटी/पीएच और महिला अभ्यर्थियों के लिए कोई शुल्क नहीं है।

चयन प्रक्रिया

टियर 1, टियर-2, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आदि चरणों के जरिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

सैलरी

एलडीसी/जेएसए के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को पे लेवल-2 (19,900-63,200 रुपये), डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) को पे लेवल 4 25,500-81,100 और लेवल-5 के मुताबिक (29,200-92,300 रुपये) प्रति माह वेतन दिया जाएगा। वहीं डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ए को पे-लेवल 4 के अनुसार 25,500-81,100 रुपये सैलरी मिलेगी।

ऐसे करें आवेदन

• ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।


• एसएससी सीएचएसएल 2025 नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन करें।


• रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें।


• लॉगिन के बाद SSC CGL का फॉर्म भरकर पोस्ट चुनें।


• पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें।


• आवेदन शुल्क करके फॉर्म सब्मिट करें।

• इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now