गढ़वा (मझिआंव): नगर पंचायत क्षेत्र में शहरी पेय जलापूर्ति करने को लेकर पाइप बिछाने वाली जुड़को कंपनी के द्वारा सड़क को क्षतिग्रस्त कर पाइप बिछाने के आरोप में सड़क निर्माण करवाने वाली आरकेटीसी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अशोक कुमार यादव ने प्राथमिक दर्ज करने हेतु मझिआंव थाना में लिखित आवेदन दिया है।
