ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा (मझिआंव): नगर पंचायत क्षेत्र में शहरी पेय जलापूर्ति करने को लेकर पाइप बिछाने वाली जुड़को कंपनी के द्वारा सड़क को क्षतिग्रस्त कर पाइप बिछाने के आरोप में सड़क निर्माण करवाने वाली आरकेटीसी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अशोक कुमार यादव ने प्राथमिक दर्ज करने हेतु मझिआंव थाना में लिखित आवेदन दिया है।

दिए गए आवेदन में कहा गया है कि मझिआंव,बरडीहा,कांडी सोन ब्रिज रोड आरकेटीसी कंपनी के द्वारा 31 जनवरी 2024 को पूर्ण कर लिया गया है। उसके बाद भी 3 साल का आरकेटीसी कंपनी को देख रेख करने की जिम्मेवारी है। इधर जुडको कंपनी के द्वारा शहरी जलापूर्ति में पाइप बिछाने में मनमानी करते हुए सड़क का ब्लैकएज काटकर सड़क को नुकसान पहुंचाने का काम किया गया है। इस कंपनी के द्वारा रेफरल अस्पताल के समीप से लेकर सोलह बिगहा अखौरी तहले मोड तक सड़क के ब्लैकएज को क्षतिग्रस्त कर पाइप बिछाया गया है। जिसमें कंपनी को लगभग 23 लाख 71 हजार 983 रुपए नुकसान का आकलन किया गया है। इसके पहले भी इस जुडको कंपनी के द्वारा 13 दिसंबर 2023 को सड़क काटकर पाइप बिछाने का काम करने का प्रयास किया गया था। लेकिन इनको मौखिक रूप से मना करने के उपरांत भी लोगों ने काम करना बंद नहीं किया।

साथ ही कहा गया है कि जुडको कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर संजय पासवान, डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर सुषमा कुमारी, असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर वरुण भारद्वाज एवं संवेदक राजीव कुमार के ऊपर नामजद प्राथमिक दर्ज करते हुए क्षतिपूर्ति की मांग की गई है।

धर पथ प्रमंडल विभाग के सहायक अभियंता मजहर हुसैन ने कहा कि इसके पूर्व उपायुक्त की अध्यक्षता में 3 अप्रैल 2024 को जुडको के संबंधित कर्मचारी प्रोजेक्ट मैनेजर संजय पासवान, डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर सुषमा कुमारी,असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर वरुण भारद्वाज, संवेदक राजीव कुमार, एग्जीक्यूटिव ऑफिसर मझिआंव एवं गढ़वा के संयुक्त भ्रमण के उपरांत उपायुक्त के द्वारा सड़क को बिना क्षतिग्रस्त किये पाइपलाइन बिछाने का दिशा निर्देश दिया गया था। इसके बावजूद भी जुड़को कंपनी के संवेदक के द्वारा मनमानी करते हुए सड़क के ब्लैकएज को काटकर पाइप बिछाया जा रहा है। कहा की सड़क का ब्लैकएज कट जाने के बाद पानी जमा होकर सीपेज करेगा और ट्रैफिक आने से सड़क बहुत ही जल्द क्षतिग्रस्त हो जाएगा। जिसके कारण यातायात एवं ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही उन्होंने उपायुक्त से सड़क कि क्षती पूर्ति कराते हुए भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति नहीं करने की दिशा निर्देश देने की मांग की है।

इस दौरान पथ प्रमंडल विभाग के सहायक अभियंता मजहर हुसैन एवं आरकेटीसी कंपनी के पीएम अशोक कुमार यादव के अलावा कनीय अभियंता शिव मुनीराम,राकेश कुमार,अंकित चतुर्वेदी एवं जुडको कंपनी के सुपरवाइजर बसंत यादव मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *