---Advertisement---

नल जल योजना में मुखिया पर सरकारी पैसों के गमन का आरोप, उप विकास आयुक्त को दिया आवेदन।

On: September 6, 2023 2:19 PM
---Advertisement---

गढ़वा :- मझिआंव प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पंचायत तलशबरिया में नल जल योजना के अंतर्गत पैसा गमन करने का मामला प्रकाश में आया है।जिसको लेकर स्वर्गीय अजीज खान के पुत्र ताजुदीन खान ने उप विकास आयुक्त को आवेदन दे कर करवाई की मांग की है। उन्होंने आवेदन के जरिए वर्तमान मुखिया पर आरोप लगाया है कि उनके द्वारा नल जल योजना में पैसों का गमन किया गया। घटिया समान लगाने,घटिया काम करने को लेकर जांच कराने हेतु उप विकास आयुक्त गढ़वा के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी यह आवेदन सौंपा गया है।

उन्होंने आवेन में लिखा है की ग्राम घूरूआ खुर्द में महलुद खान के घर के पास से सेमरहत मंदिर तक नल जल योजना का पाइंप डेढ़ फीट खुदाई कर बिछाना था, लेकिन घोर लापरवाही करते हुए तीन इंच खोदकर रबर का पाइप बिछाया गया है वहीं जेई के द्वारा मापी पुस्तिका में डेढ़ फीट शो कर पैसा का निकासी कर लिया गया है। जो की सरकारी पैसा का सरासर लूट है।

वहीं ताजूदीन खान ने जांचों उपरांत दोषी पंचायत सचिव,जेई एवम मुखिया महताब आलम पर कानूनी कारवाई करते हुए पैसा वसूली करने की मांग की है। मुखिया महताब आलम का बित्तीय पांवर जप्त करने का भी मांग आवेदन में किया गया है।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now