रांची: झारखण्ड अधिविद्य परिषद (JAC) ने वर्ष 2026 में प्रस्तावित आकांक्षा परीक्षा को लेकर परीक्षा पैटर्न, विषयवार अंक वितरण और आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी सभी जानकारियां जारी कर दी हैं। इसके साथ ही परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी परिषद की आधिकारिक वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 30 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है, जबकि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।
यह परीक्षा आकांक्षा केंद्रों में नामांकन के लिए आयोजित की जाती है, जहां इंजीनियरिंग, मेडिकल और क्लैट प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है।
परीक्षा का स्वरूप और प्रश्न पैटर्न
आकांक्षा परीक्षा पूरी तरह से बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) आधारित होगी। सभी प्रश्नों के उत्तर अभ्यर्थियों को OMR शीट पर अंकित करने होंगे। हर विषय से 40 प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। इस तरह हर विषय का पूर्णांक 40 अंक रहेगा।
इंजीनियरिंग आकांक्षा परीक्षा
इंजीनियरिंग स्ट्रीम के छात्रों के लिए परीक्षा में कुल चार विषय (भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित मानसिक योग्यता परीक्षा (MAT) शामिल होंगे।
इन सभी विषयों के लिए 40-40 अंक निर्धारित किए गए हैं।
मेडिकल आकांक्षा परीक्षा
मेडिकल की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा में निम्न विषयों (भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान, मानसिक योग्यता परीक्षा (MAT)) से प्रश्न पूछे जाएंगे।
यहां भी प्रत्येक विषय का पूर्णांक 40 अंक रहेगा।
CLAT आकांक्षा परीक्षा
CLAT अभ्यर्थियों के लिए आकांक्षा परीक्षा में ये विषय (अंग्रेज़ी, सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन, मानसिक योग्यता परीक्षा (MAT)) शामिल होंगे।
इन सभी विषयों में भी 40 प्रश्न और 40 अंक तय किए गए हैं।
प्रवेश पत्र और परीक्षा तिथि
फिलहाल जैक ने परीक्षा तिथि और प्रवेश पत्र जारी करने की तारीख को लेकर कोई घोषणा नहीं की है। परिषद ने स्पष्ट किया है कि इससे संबंधित सभी अपडेट समय पर आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी किए जाएंगे।














