---Advertisement---

गढ़वा: प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 23 जुलाई को दिया जाएगा नियुक्ति पत्र

On: July 22, 2024 1:06 PM
---Advertisement---

गढ़वा: पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखंड सरकार-सह-विधायक, गढ़वा मिथिलेश कुमार ठाकुर के द्वारा 23 जुलाई को समाहरणालय सभागार में मनरेगा अंतर्गत प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के 13 रिक्त पदों पर संविदा आधारित नियुक्ति हेतु मनरेगा मार्गदर्शिका के अनुसार चयनित योग्य उम्मीदवारों को कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। नियुक्त किए गए 13 उम्मीदवारों में 6 सामान्य वर्ग, 1 अनुसूचित जाति, 3 अनुसूचित जन जाति,1 अत्यंत पिछड़ा वर्ग तथा 2 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवार हैं।

इन सभी उम्मीदवारों की मासिक परिलब्धि 23140 रूपये मात्र है। इन सभी उम्मीदवारों का चयन इनके शैक्षणिक योग्यता एवं अहरक प्रवृति की परीक्षा को पास करने के उपरांत किया गया है। साथ ही इसके अतिरिक्त मौके पर कल्याण विभाग के द्वारा लाभुकों के बीच मेगा परिसंपत्तियों का वितरण किया जायेगा तत्पश्चात अन्नराज डैम पर जल क्रीड़ा एवं साहसिक क्रीड़ा अधिष्ठापन कार्य का लोकार्पण किया जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now