ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखंड सरकार-सह-विधायक, गढ़वा मिथिलेश कुमार ठाकुर के द्वारा 23 जुलाई को समाहरणालय सभागार में मनरेगा अंतर्गत प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के 13 रिक्त पदों पर संविदा आधारित नियुक्ति हेतु मनरेगा मार्गदर्शिका के अनुसार चयनित योग्य उम्मीदवारों को कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। नियुक्त किए गए 13 उम्मीदवारों में 6 सामान्य वर्ग, 1 अनुसूचित जाति, 3 अनुसूचित जन जाति,1 अत्यंत पिछड़ा वर्ग तथा 2 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवार हैं।

इन सभी उम्मीदवारों की मासिक परिलब्धि 23140 रूपये मात्र है। इन सभी उम्मीदवारों का चयन इनके शैक्षणिक योग्यता एवं अहरक प्रवृति की परीक्षा को पास करने के उपरांत किया गया है। साथ ही इसके अतिरिक्त मौके पर कल्याण विभाग के द्वारा लाभुकों के बीच मेगा परिसंपत्तियों का वितरण किया जायेगा तत्पश्चात अन्नराज डैम पर जल क्रीड़ा एवं साहसिक क्रीड़ा अधिष्ठापन कार्य का लोकार्पण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *