---Advertisement---

JPSC सिविल सेवा के 142 पदों पर होगी नियुक्ति, 8 मार्च को पीटी, मई में मुख्य परीक्षा प्रस्तावित

On: January 20, 2026 12:17 PM
---Advertisement---

रांची: झारखंड में सिविल सेवा में जाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) द्वारा संयुक्त सिविल सेवा (रेगुलर) परीक्षा–2025 के माध्यम से कुल 142 नियमित पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसको लेकर राज्य के कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग ने आयोग को अधियाचन (नियुक्ति प्रस्ताव) भेज दिया है, जिसके बाद आयोग ने परीक्षा आयोजन की औपचारिक तैयारी शुरू कर दी है।


अधियाचन प्राप्त होने के बाद JPSC ने परीक्षा कैलेंडर को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया तेज कर दी है और जल्द ही विस्तृत विज्ञापन जारी किया जा सकता है। विज्ञापन जारी होते ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू होने की संभावना है।


परीक्षा कार्यक्रम (संभावित)


जेपीएससी द्वारा जारी संभावित कार्यक्रम के अनुसार


प्रारंभिक परीक्षा (PT) : 8 मार्च 2026
मुख्य परीक्षा (Mains) : 2, 3 और 4 मई 2026
साक्षात्कार (Interview) : 16, 17, 18 और 19 जून 2026


आयोग ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा का आयोजन विभाग से प्राप्त अधियाचन के अनुरूप ही किया जाएगा और इसके लिए आवश्यक प्रशासनिक व तकनीकी तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं।

किन सेवाओं में कितने पद


संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा–2025 के अंतर्गत विभिन्न प्रतिष्ठित सेवाओं के लिए पद निर्धारित किए गए हैं। इनमें प्रमुख रूप से—
झारखंड प्रशासनिक सेवा – 28 पद
झारखंड पुलिस सेवा – 42 पद
जिला समाहर्ता – 2 पद
प्रोबेशन अधिकारी – 4 पद
सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा – 3 पद
सहायक निदेशक, नियोजन – 2 पद
सहायक नगर आयुक्त – 10 पद
सूचना सेवा – 6 पद


इसके अलावा अन्य विभागीय सेवाओं के पद भी शामिल हैं। इस तरह कुल मिलाकर 142 नियमित पदों पर नियुक्ति की जानी है।


45 बैकलॉग पद भी होंगे शामिल


आयोग के अनुसार, इन नियमित पदों के अतिरिक्त 45 बैकलॉग पद भी चिन्हित किए गए हैं। इन पदों को अलग प्रक्रिया के तहत भरा जाएगा, जिससे आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को अतिरिक्त अवसर मिल सकेगा।


आयु सीमा को लेकर स्थिति स्पष्ट


जेपीएससी ने यह भी साफ कर दिया है कि संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा–2025 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु की गणना 1 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी। इससे आयु को लेकर अभ्यर्थियों में चल रही असमंजस की स्थिति समाप्त हो गई है।


पारदर्शी होगी पूरी चयन प्रक्रिया


आयोग ने संकेत दिए हैं कि पूरी चयन प्रक्रिया पारदर्शी, नियमसम्मत और समयबद्ध तरीके से पूरी की जाएगी। JPSC का कहना है कि जल्द जारी होने वाली अधिसूचना में परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम, आवेदन प्रक्रिया और अन्य सभी जरूरी जानकारियां विस्तार से दी जाएंगी।


अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे अधिसूचना जारी होने से पहले अपनी तैयारी को अंतिम रूप दें, ताकि आवेदन प्रक्रिया शुरू होते ही समय का सही उपयोग किया जा सके।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now