टेस्ट ट्वेंटी फॉर्मेट मे खेले गए फाइनल में दीपिका एकादश ने विनीता एकादश को 36 रनों से हराया
पटमदा बोड़ाम के सुदूर गांवों के बच्चे खेल के माध्यम से देश दुनिया को दे रहे है जेंडर समानता का सन्देश, यह बेहद ही उत्साहवर्धक पहल – मुख्य अतिथि कुणाल सारंगी, पूर्व विधायक व क्रिकेट प्रेमी
पटमदा / जमशेदपुर : खेल के माध्यम से समाज में बालक-बालिका समानता लाने के महान उद्देश्य पर आधारित मिक्स जेंडर विलेज क्रिकेट लीग 2026 का खिताब धनुर्धर दीपिका कुमारी एकादश ने पर्वतारोही विनीता सोरेन एकादश को 36 रनों से हराकर जीत लिया।
विजेता कप्तान पूजा महतो ने बताया कि खेल के क्षेत्र में अब गांव की लड़कियों को भी आगे आना चाहिए, हम भी अपने भाईयों की तरह गांव के मैदानों पर पूरे आत्मविश्वास के साथ खेल सकते है, खिताब के साथ साथ यह सीख लेकर भी हम सभी अपने घर लौट रहे है।

टूर्नामेंट के दूसरे दिन खेल का प्रभाव देखते ही बनता था, सर्दी के बाद गर्म होते मौसम में भी बच्चों का उत्साह चरम पर था।

टेस्ट ट्वेंटी फॉर्मेट में खेले गए फाइनल मुकाबले में विनीता सोरेन एकादश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया, पहली पारी में दीपिका एकादश ने निर्धारित 5 ओवर्स में 60/2 का स्कोर बनाया, वही विनीता सोरेन एकादश पहली पारी में 45/4 का स्कोर ही बना सकी। पहली पारी में 15 रनों की बढ़त के साथ दीपिका एकादश ने दूसरी पारी में 49/2 का स्कोर बनाते हुए खिताब जीतते के लिए विनीता एकादश को 65 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए विनीता एकादश की अंतिम पारी बुरी तरह लड़खड़ा गई, वह निर्धारित 5 ओवर्स में 28/5 का स्कोर ही बना सकी।

दोनों फाइनलिस्ट टीमों को पटमदा थाना प्रभारी कर्मपाल भगत, उपभोक्ता न्यायालय, चाईबासा के जज राजीव कुमार, एस एस +2 उच्च विद्यालय के प्राचार्य मिथिलेश कुमार, मिक्स जेंडर क्रिकेट शुरू कर देश दुनिया को खेल के माध्यम से जेंडर समानता का सन्देश देने वाले समाजिक संस्था निश्चय फाउंडेशन के संस्थापक तरुण कुमार, अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर प्रज्ञा सिंह व अन्य ने विजेता व उपविजेता टीम को मेडल और चमचमाती ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। मिताली महतो फाइनल मुकाबले की प्लेयर ऑफ द मैच रही, वही काशीनाथ महतो प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट और बेस्ट बैटर रहे।

वही वीणापानी बेस्ट क्षेत्ररक्षक, पूजा महतो बेस्ट ऑलराउंडर और प्रकाश मंडल बेस्ट गेंदबाज रहे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक व क्रिकेटप्रेमी कुणाल सारंगी ने मौके पर कहा कि ” पटमदा – बोड़ाम जैसे क्षेत्र के गांवों के बच्चे मिक्स जेंडर क्रिकेट खेलकर समाज को इतना व्यापक और महत्वपूर्ण संदेश दे रहे है, यह एक साथ बेहद ही आश्चर्य से भरा व उत्साहवर्धक है। उन्होंने आगे बताया कि बेहतर समाज के निर्माण हेतु जेंडर समानता, लड़के लड़कियों के बीच का भेदभाव का खत्म करना बेहद ही आवश्यक है।

मुख्य अतिथि ने सामाजिक संस्था निश्चय फाउंडेशन व संस्थापक तरुण कुमार की पहल पर आयोजित मिक्स जेंडर विलेज क्रिकेट लीग की प्रशंसा की। बताया कि ऐसे निरंतर आयोजन समाज की तस्वीर बदल सकते है।”

मौके पर विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू, जेएमएम नेता सुभाष कर्मकार, शिक्षक प्राण कृष्णा व अन्य ने भी बच्चों का उत्साह बढ़ाया। समूचे आयोजन में बोड़ाम क्रिकेट कमिटी, पटमदा क्रिकेट कमिटी, निश्चय फाउंडेशन से जुड़े स्वयंसेवक, वीपीआरए फाउंडेशन, एस एस +2 उच्च विद्यालय पटमदा , दिघी भुला +2 उच्च विद्यालय, बोड़ाम के बच्चों, शिक्षक, अभिभावकों और आयोजन ने लिए लगभग 15000 रुपए का आर्थिक सहयोग करनेवाले दर्जन भर दानदाताओं की केंद्रीय भूमिका रही।

सभी ने आयोजन के उत्साहवर्धक समापन पर खुशी जताई और इलाके के ज्यादा से ज्यादा बच्चों व बड़ों को मिक्स जेंडर क्रिकेट व अन्य खेलों के माध्यम से बालक बालिका सहभागिता बढ़ाने का संकल्प किया।
बताते चले कि मिक्स जेंडर क्रिकेट की शुरुआत 2018 में झारखंड से हुई थी, जो सचिन तेंदुलकर के द्वारा बढ़ावा देने के बाद अब देश और विश्व के अन्य जगहों पर भी खेला जाता है। अगस्त 2024 में पहला मिक्स जेंडर इंटरनेशनल मैच भी कैरिबियाई देश बारबेडोस में खेला गया था।
विजेता – धनुर्धर दीपिका कुमारी एकादश
उपविजेता – पर्वतारोही विनीता सोरेन एकादश
प्रथम पारी
दीपिका कुमारी एकादश – 60/2
विनीता सोरेन एकादश – 45/4
दीपिका कुमारी एकादश – 49/2
विनीता सोरेन एकादश – 28/5
रिजल्ट – दीपिका कुमारी एकादश 36 रनों से विजयी
प्लेयर ऑफ द मैच ( फाइनल ) – मिताली महतो
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट – काशीनाथ महतो
बेस्ट ऑलराउंडर – पूजा महतो
बेस्ट बैटर – काशीनाथ महतो
बेस्ट क्षेत्ररक्षक – वीणापानी
बेस्ट गेंदबाज – प्रकाश मंडल











