---Advertisement---

हजारीबाग: ज्वेलर्स से 35 किलो सोना और 60 किलो चांदी की लूट, हथियारबंद अपराधी फरार

On: November 18, 2025 8:06 AM
---Advertisement---

हजारीबाग: जिले के बरही में रविवार देर रात जिले के इतिहास की सबसे बड़ी लूट की वारदात सामने आई है। बरही चौक स्थित पटना रोड पर जय माता दी ज्वेलर्स के संचालक ने थाने में आवेदन देकर बताया कि 35 किलो सोना और 60 किलो चांदी सहित लाखों रुपए मूल्य के जेवरात अपराधियों द्वारा लूट लिए गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआईटी का गठन कर दिया है। पूरे इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

कैसे हुई घटना?

रविवार रात लगभग 9 बजे जेवर व्यवसायी सुरेंद्र सोनी और उनके भाई रवींद्र कुमार रोज की तरह अपनी दुकान बंद कर सामान कार में रखकर घर लौटने की तैयारी में थे। इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार अपराधी हेलमेट लगाए पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए कार को घेर लिया। बदमाशों ने हथियार के बल पर कार का शीशा तोड़ा और तीन बैग व दो प्लास्टिक बोरियों में रखे सोना–चांदी व नकदी लूट ली।

वारदात के दौरान रवींद्र कुमार ने विरोध करने की कोशिश की, जिस पर अपराधियों से उनकी हाथापाई भी हुई। अपराधी उन पर हमला करते हुए बैग छीनकर पटना रोड की ओर फरार हो गए। भागने के रास्ते में अपराधियों द्वारा फेंके गए कई ज्वेलरी बॉक्स पुलिस को मिले हैं। मौके से पुलिस ने एक देसी कट्टा का खोखा भी बरामद किया है।

घटना की सूचना मिलते ही हजारीबाग एसपी ने तत्काल स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन कर दिया। टीम ने घटनास्थल से लेकर फरारी मार्ग तक कई जगहों पर छानबीन की है। अपराधियों की तलाश में ड्रोन, सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सेल की मदद ली जा रही है। कई संदिग्धों से पूछताछ भी शुरू कर दी गई है। इस घटना ने पूरे बरही और आसपास के बाजारों में दहशत फैला दी है। व्यापारियों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है। स्थानीय व्यापारी संघ ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग भी उठाई है।

यह लूटकांड जिले की सबसे बड़ी घटनाओं में से एक माना जा रहा है और पुलिस इसे अपने स्तर पर टॉप प्रायोरिटी केस के रूप में देख रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now