कोलकाता :-मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास के पास से शुक्रवार दोपहर एक हथियारबंद युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह कालीघाट स्थित सीएम आवास की गली में घुसते समय पकड़ा गया।
युवक पुलिस लिखा स्टीकर लगी कार लेकर घुसने की कोशिश कर रहा था। लेकिन कालीघाट पुलिस ने उसे दबोच लिया।पुलिस ने बताया कि युवक के पास असलहा और बीएसएफ, आईबी सहित कई एजेंसी के फर्जी आइकार्ड मिले हैं।