ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता

मध्यप्रदेश:- बैतूल जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। आर्मी के जवान ने अपने माता-पिता के साथ इतनी बदसलूकी की अब बुजुर्ग दंपति अस्पताल में भर्ती है। बेटे ने अपने माता-पिता को रात भर कड़कड़ाती ठंड में घर के बाहर कर दिया, उनके साथ मार-पीट की और उनके ऊपर ठंडा पानी फेंकता रहा।

इतने से भी मन नहीं भरा तो अपने पिता की मूंछें काट दी। पिता ने जब पीने के लिए पानी मांगा तो उन्हें पेशाब पिला दिया। पिता ने बताया की यह तीसरी बार है, जब उनके बेटे ने उनके साथ मारपीट की है। वह जब भी छुट्टी पर घर आता है तो हमसे पैसे की मांग करता है और मना करने पर हमारे साथ मारपीट करता है। घटना के समय गांव के लोगों ने हमें बचाया और अस्पताल लेकर गए।

फिलहाल आरोपी प्रभु सूर्यवंशी के खिलाफ धारा 294, 323 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, दम्पति ने सिर्फ मारपीट की बात बताई थी, पेशाब पिलाने की बात बाद में सामने आई। दंपति का बयान लिया जाएगा अगर वह इसे स्वीकारते हैं, तो मामले में धाराएं बढाई जाएंगी।