राँची :- सेना व अन्य भूमि घोटाले में मनी लांड्रिंग मामले की जांच कर रही ईडी बुधवार को एक बार फिर से न्यूक्लियस माल के मालिक विष्णु अग्रवाल से पूछताछ करेगी। इससे पहले उन्हें समन कर 17 जुलाई को बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने बीमारी का हवाला देकर उपस्थित होने में असमर्थता जताई थी और ईडी से तीन हफ्ते का समय मांगा था। उनके आवेदन पर विचार करने के बाद ईडी ने उन्हें नया समन भेजकर 26 जुलाई को पूछताछ करने के लिए उपस्थित होने को कहा था।
विष्णु अग्रवाल आज फिर ईडी के सामने पेश नहीं हुए। आज उनसे रांची के चेशायर होम, पुगडू और सिरमटोली में सेना की जमीन समेत कई अन्य जमीन की खरीद-बिक्री में हुई हेराफेरी के संबंध में पूछताछ की जानी थी। लेकिन वे नहीं आए। ईडी सूत्रों के मुताबिक उन्होंने अधिकारियों को बताया है कि वे पूजा पाठ में व्यस्त हैं। यह लंबी अवधि की पूजा है। उन्होंने यह जानकारी मेल के माध्यम से दी है। इससे पहले वे स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर ईडी के सवालों से बचते रहे। अब वे भगवान का सहारा ले रहे हैं।
आपको बता दें कि जमीन घोटाले मामले में अब तक निलंबित आईएएस छवि रंजन समेत समेत कई लोगों से पूछताछ और उन्हें ईडी ने गिरफ्तार किया है। ईडी ने जब जब पूछताछ के लिए विष्णु अग्रवाल को बुलाया है। तब तक विष्णु अग्रवाल ने कोई ना कोई बीमारी का हवाला देकर पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे हैं। हालांकि जमीन घोटाले मामले में ईडी ने एक बार पूछताछ किया था। लेकिन उस समय भी खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए चले गए थे। जिसके बाद ईडी लगातार समन जारी कर रही है। लेकिन विष्णु अग्रवाल ईडी कार्यालय नहीं पहुंच रहे हैं।आशंका जताई जा रही है, कि पूछताछ के बाद विष्णु अग्रवाल की मुश्किलें बढ़ सकती है।