ख़बर को शेयर करें।

Jammu Kashmir Encounter: भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी। जानकारी के मुताबिक सेना ने सात घुसपैठियों को मार गिराया जिनमें से 2-3 पाकिस्तानी सेना के नियमित जवान थे। यह घटना जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में हुई।

सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी घुसपैठिए कुख्यात बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) की मदद से भारत के जवानों पर घात लगाकर हमला करना चाहते थे। बॉर्डर एक्शन टीम LoC पर छिपकर हमला करने के लिए ट्रेंड है। पाकिस्तान की ये एजेंसी पहले भी बॉर्डर पर इंडियन जवानों पर हमला कर चुकी है। इसी अनुभव का फायदा लगाकर ये टीम एक बार फिर से भारत के जवानों को टारगेट करना चाहती थी। LoC पर पाकिस्तानी घुसपैठियों को देखते ही भारतीय जवानों ने ढेर कर दिया। मारे गए आतंकियों में दहशत संगठन अल-बद्र के आतंकी भी शामिल हैं