---Advertisement---

Army Recruitment Rally 2025: रांची में होगी सेना भर्ती रैली, डीसी ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

On: March 11, 2025 3:36 AM
---Advertisement---

Army Recruitment Rally 2025: सेना भर्ती रैली को लेकर सोमवार को डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने बैठक की। डीसी ने इस संबंध में सेना एवं पुलिस-प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि खेलगांव में सेना भर्ती रैली के लिए फिजिकल टेस्ट, मेडिकल परीक्षण और दस्तावेजों की जांच की जायेगी। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक प्रबंध किये जायेंगे। भर्ती रैली के स्थान पर पेयजल, शौचालय, बिजली, जलपान, चिकित्सा सुविधा, परिवहन सुविधा, पार्किंग और टेंट के लिए संबंधित पदाधिकारी को समय पर तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। सेना भर्ती रैली स्थल पर उम्मीदवारों की मैदान में एंट्री सुबह तीन से चार बजे से शुरू हो जायेगी।

डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने स्पष्ट किया कि रैली स्थल के आसपास संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखी जायेगी। भर्ती के नाम पर झांसा या प्रलोभन देने वाले संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के लिए खुफिया एजेंसी अलर्ट रहेंगी। सेना भर्ती रैली के दौरान अभ्यर्थियों को भी आगाह किया गया है कि शारीरिक क्षमता और प्रदर्शन बढ़ाने के लिए दवाइयों का प्रयोग न करें, क्योंकि अभ्यर्थियों का डोप टेस्ट होगा, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) उत्कर्ष कुमार, पुलिस अधीक्षक (नगर) राजकुमार मेहता, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) राजेश्वरनाथ आलोक, उप समाहर्ता नजारत सुदेश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार एवं कर्नल विकास भोला उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now