---Advertisement---

जम्मू-कश्मीर: पुंछ में गहरी खाई में गिरा सेना का वाहन, 5 जवानों की मौत, 5 घायल

On: December 24, 2024 3:33 PM
---Advertisement---

जम्मू-कश्मीर: पुंछ जिले में मंगलवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया। जिले में मंगलवार शाम सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर 150 फीट गहरी खाई में गिर गया। इसमें पांच सैनिकों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। सेना के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हादसा तब हुआ जब ’11 मद्रास लाइट इंफैंट्री’ (11 MLI) का वाहन नीलम मुख्यालय से बलोनी के घोरा पोस्ट की ओर जाने वाले रास्ते पर था। हादसे की जानकारी मिलते ही 11 MLI की टीम बचाव काम के लिए मौके पर पहुंच गई। जख्मी लोगों का फौरन इलाज शुरू किया गया  उन्होंने बताया कि बचाव दल ने पांच शव बरामद कर लिए हैं।

बचाव अभियान जारी है और घायलों का इलाज चल रहा है। सेना की ओर से व्हाइट नाइट कॉर्पस ने शोक व्यक्त किया और कहा कि पांच बहादुर सैनिकों के निधन पर गहरा दुख है। बचाव अभियान जारी है और घायल कर्मियों को चिकित्सा देखभाल मिल रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now