---Advertisement---

रांची: डोरंडा थाने में घुसकर पुलिसकर्मी को पीटा, गोली मारने की धमकी; गिरफ्तार

On: December 11, 2024 3:55 AM
---Advertisement---

रांची: सोमवार की शाम डोरंडा थाने में घुसकर एक युवक ने एक पुलिसकर्मी को कॉलर पकड़कर पीटा, बल्कि उसे गोली मारकर हत्या करने की भी धमकी दी। घटना सोमवार को तब हुई, जब आरोपी अमान अहमद खान की मां उसकी ही शिकायत लेकर थाने पहुंची थी। मामले में आरोपी के विरूद्ध डोरंडा थाने में सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम चार बजे आरोपी डोरंडा थाने पहुंचा। शिकायतकर्ता मां रूही खानम को खोजते हुए सरिस्ता में घुस गया। सरिस्ता में बैठी मां रूही के साथ आरोपी पुत्र ने गाली-गलौज शुरू कर दी। आरक्षी धर्मराज पासवान ने उन्हें गाली-गलौज करने से मना किया। उसके बाद आरोपी उग्र हो गया और बीच-बचाव में आरक्षी से भिड़ गया।

इस दौरान सरिस्ता में टेबुल पर रखे कागजात को फेंक दिया। विरोध करने पर आरोपी ने आरक्षी का कॉलर पकड़ लिया उसे खींचते हुए सरिस्ता से बाहर ले गया। बीच-बचाव करने पहुंचे अन्य पुलिसकर्मियों के साथ भी आरोपी ने धक्का-मुक्की कर दी। आरोपी ने मौजूद पुलिसकर्मियों को गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी। अन्य पुलिसकर्मियों के सहयोग से आरोपी को पकड़कर हाजत में रखा गया। इसके बाद मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now