ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता

इंफाल:- इंटरनेट बैन के हटते ही ताजा हिंसा की घटना सामने आई है। सुरक्षाबलों के अधिकारियों के मुताबिक, “निकटतम सुरक्षा बल इस जगह से लगभग 10 किमी दूर थे। एक बार जब हमारी सेनाएं आगे बढ़ीं और उस स्थान पर पहुंचीं, तो उन्हें लीथू गांव में 13 शव मिले।” सुरक्षाबलों के मुताबिक को शवों के पास कोई हथियार नहीं मिला।

मामले से अवगत एक अधिकारी ने कहा “ऐसा प्रतीत होता है कि मृतक लीथू गांव के नहीं है बल्कि किसी अन्य स्थान से आए हुए लगते हैं।” ना ही पुलिस और ना ही सुरक्षाबलों ने मृत लोगों के पहचान की पुष्टि की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मणिपुर में 3 मई से कुकी और मैतई समुदाय के बीच जातीय संघर्ष भड़का हुआ है। अब तक इस संघर्ष में 182 लोग मारे जा चुके हैं और 50000 लोग बेघर हो गए हैं।