---Advertisement---

आशियाना गार्डन्स कार्निवल 2026 हर्षोल्लास व सामुदायिक भावना के साथ सफलतापूर्वक संपन्न

On: January 6, 2026 2:23 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर:आशियाना गार्डन्स में 4 जनवरी 2026 को ईडन गार्डन में आयोजित कार्निवल 2026 अत्यंत उत्साह, आनंद और आपसी सौहार्द के वातावरण में आशियाना गार्डन ऑनर्स एसोसिएशन ( AGOA) द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। शाम 5 बजे से प्रारंभ हुए इस भव्य आयोजन में परिसर के सभी आयु वर्ग के निवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और कार्यक्रम को यादगार बना दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत महासचिव श्री अशोक बिहानी द्वारा की गई उद्घाटन घोषणाओं से हुई, जिसमें सुरक्षा एवं आपातकालीन दिशा-निर्देशों के साथ-साथ फूड काउंटरों और गेम्स काउंटरों की जानकारी दी गई। इसके पश्चात कार्यक्रम की बहुत सफल संचालन करते हुए तनीषा मिश्रा ने कई मनोरंजक खेलों का आयोजन किया, जिसमें निवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

मुख्य अतिथि के आगमन पर AGOA की कार्यकारिणी समिति के सदस्यों द्वारा उनका आत्मीय स्वागत किया गया। औपचारिक उद्घाटन सत्र में एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अंजनी निधि ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि किसी भी गेटेड सोसाइटी में रहने वाले परिवार एक बड़ा परिवार होता है, सुखों और दुखों का भागीदार होता । कार्निवल इस बड़े परिवार का सबसे बड़ा उत्सव है और इसमें बिताए साथ पल हमारे रिश्तों को बहुत मजबूती देता है ।

मुख्य अतिथि महोदय सुश्री आशा टोप्पो, डिस्ट्रिक्ट कॉपरेटिव ऑफिसर कम असिस्टेंट रजिस्ट्रार ने कार्निवल का उद्घाटन करते हुए आशियाना निवासियों को बधाई देते हुए AGOA भुरभुरी प्रशंसा की । उपाध्यक्ष श्री सुरेश सोंथालिया और डॉक्टर प्रीति मोहनकुमार द्वारा स्मृति-चिह्न भेंट किया गया। संयुक्त सचिव श्री रमाकांत गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि को डॉ. चंदा, सुश्री सतनाम एवं से जगन्नाथ संतरा ने भी सबों का अभिवादन किया ।

कार्निवल की तैयारी और संपादन में अनिल गोगना, आशीष लूथरा, अनुराधा शर्मा, बिना गुप्ता, ज्योति सिंगोदिया, पुष्पाल उप्पल, रानी सचदेवा, रेखा अग्रवाल, सुनीता गुप्ता, तुहीना बनर्जी, विवेक शर्मा तथा AGOA के अधिकारीगण अंजनी निधि, डॉ प्रीति मोहनकुमार, सुरेश संथालिया, रमाकांत गुप्ता , जगन्नाथ संतरा एवं सतनाम कौर के विष भूमिका रही ।

कार्निवल में शहर मशहूर स्ट्रीट फूड्स स्टॉल्स को जगह दी गई थी, जिन्होंने सफाई और विशिष्ट सामग्री का उपयोग करते हुए लोगों को जिस तरह का जायका पेश किया, उसे भूलना असंभव है ।

विभिन्न खेल सत्रों के दौरान प्रतिभागियों को अनेक छोटे-छोटे पुरस्कार प्रदान किए गए, जिससे बच्चों, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों सभी में खासा उत्साह देखने को मिला।

संगीत कार्यक्रम कार्निवल का प्रमुख आकर्षण रहा। कार्यक्रम के अंत में आयोजित लकी ड्रा, जिसका संचालन श्रीमती बिहानी एवं श्री जे. संत्रा ने किया, में कई प्रतिभागियों ने आकर्षक पुरस्कार जीते। देर शाम डीजे और डांस फ़्लोर खुलते ही पूरा वातावरण उल्लास और उमंग से भर गया।

कार्निवल 2026 ने आशियाना गार्डन्स के निवासियों को एक परिवार की तरह जोड़ते हुए मनोरंजन, सहभागिता और सामुदायिक एकता का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया। यह आयोजन सभी के लिए अविस्मरणीय स्मृतियाँ छोड़ गया।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now