---Advertisement---

बोकारो: रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए ASI, एसीबी ने किया गिरफ्तार

On: March 12, 2025 1:24 PM
---Advertisement---

बोकारो: जिले के गांधीनगर थाना में तैनात एएसआई अजय प्रसाद को एसीबी की टीम ने 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। एएसआई एक मारपीट के मामले में जांच अधिकारी थे और उन्होंने एक व्यक्ति को केस में फंसाने की धमकी देकर रिश्वत की मांग की थी। एसीबी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। 

एसीबी डीएसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि गांधीनगर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने एसीबी से शिकायत की थी। उस व्यक्ति का नाम मारपीट के दर्ज मामले में शामिल नहीं था, लेकिन एएसआई ने धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो केस में फंसा देंगे। साथ ही, एएसआई पर मामले के दूसरे पक्ष का समर्थन करने का भी आरोप है। शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने जांच की, जिसमें रिश्वतखोरी की बात सही पाई गई। इसके बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाया और एएसआई अजय प्रसाद को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now