---Advertisement---

Asia Cup 2025: एशिया कप में आज ओमान से भिड़ेगा पाकिस्तान, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

On: September 12, 2025 2:58 PM
---Advertisement---

PAK vs OMAN: एशिया कप 2025 का चौथा मैच ग्रुप ए से पाकिस्तान और ओमान के बीच होने वाला है। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। खास बात यह है कि टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान और ओमान की टीमें आमने-सामने होंगी।

विशेषज्ञों के मुताबिक, पाकिस्तान का पलड़ा इस मैच में भारी माना जा रहा है। हालांकि ओमान की टीम उलटफेर करने का माद्दा रखती है और जीत दर्ज करने के लिए पूरा दमखम लगाएगी।

पाकिस्तान से उम्मीदें

सलमान आगा की कप्तानी में पाकिस्तान मैदान में उतरेगा। बल्लेबाजी विभाग में सईम अयूब और साहिबजादा फरहान से रन बनाने की उम्मीदें होंगी, जबकि फखर जमान और मोहम्मद हारिस टीम को मजबूती देंगे। ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज और फहीम अशरफ गेंदबाजी में अहम भूमिका निभा सकते हैं। शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ की जोड़ी तेज गेंदबाजी आक्रमण को धार देगी।

ओमान की चुनौती

ओमान की कमान जतिंदर सिंह संभाल रहे हैं। टीम की बल्लेबाजी में उनसे और ऑलराउंडर आमिर कलीम से बड़ी पारी की आस रहेगी। गेंदबाजी की कमान शकील अहमद और समय श्रीवास्तव के हाथों में होगी। इसके अलावा आशीष ओडेदरा और सुफयान महमूद जैसे खिलाड़ी भी अहम योगदान दे सकते हैं।

पिच और परिस्थितियां

दुबई की पिच पर हल्की घास है। हाल ही में यहां भारत और यूएई के बीच खेले गए मैच में स्पिनर्स और मीडियम पेसरों को मदद मिली थी। गर्म मौसम को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है।

मैच का समय और प्रसारण

पाकिस्तान और ओमान के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:30 बजे होगा। मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर उपलब्ध रहेगी।

पाकिस्तान बनाम ओमान, संभावित प्लेइंग 11


पाकिस्तान

सैम अयूब, साहिबजदा फरहान, फखर जमान, सलमान अली आगा (कप्तान), हसन नवाज, मुहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मुहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रउफ, अबरार अहमद

ओमान

जतिंदर सिंह (कप्तान), आमिर कलीम, हम्माद मिर्जा, मोहम्मद नदीम, आशीष ओडेदरा, विनायक शुक्ला, आर्यन बिष्ट, सुफयान महमूद, समय श्रीवास्तव, शकील अहमद, हसनैन शाह

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now