---Advertisement---

Asia Cup 2025 IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश की टक्कर आज, फाइनल की राह आसान करने उतरेगी टीम इंडिया

On: September 24, 2025 7:54 AM
---Advertisement---

Asia Cup 2025 IND vs BAN: एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर-4 चरण में आज भारतीय टीम का सामना बांग्लादेश से होगा। भारतीय टीम अपने पहले सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दे चुकी है। ऐसे में अगर आज जीत मिलती है तो फाइनल में पहुंचने की राह बेहद आसान हो जाएगी। दूसरी ओर, बांग्लादेश ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को हराकर उम्मीदें जगा दी हैं। भारत को हराने पर उसके फाइनल में पहुंचने की संभावना भी काफी बढ़ जाएगी।

हेड-टु-हेड में भारत का पलड़ा भारी

टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक दोनों टीमों के बीच 17 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 16 बार भारत ने जीत दर्ज की है, जबकि बांग्लादेश को सिर्फ एक मैच में सफलता मिली है। खास बात यह है कि बांग्लादेश ने भारत को इस फॉर्मेट में 2019 में दिल्ली में हुए मुकाबले में 7 विकेट से हराया था। इसके बाद से टीम इंडिया ने हर भिड़ंत में बाज़ी मारी है। दोनों टीमों की पिछली भिड़ंत पिछले साल हैदराबाद में हुई थी, जहाँ भारत ने 133 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी।

टीम इंडिया बिना बदलाव के उतर सकती है

भारत की प्लेइंग-11 में बदलाव की संभावना बहुत कम है। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए सुपर-4 मैच की ही टीम मैदान में उतर सकती है। यानी अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे, जबकि संजू सैमसन मिडिल ऑर्डर में नज़र आएंगे।
गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह इकलौते स्पेशलिस्ट पेसर होंगे। उन्हें ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे का साथ मिलेगा। स्पिन विभाग की जिम्मेदारी अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती के कंधों पर होगी।

बांग्लादेश की टीम में हो सकता है बदलाव

बांग्लादेश की ओर से एक बदलाव की संभावना है। श्रीलंका के खिलाफ महंगे साबित हुए शोरिफुल इस्लाम की जगह तंजिम हसन को मौका दिया जा सकता है। कप्तान लिटन दास को पिछले मैच में पीठ में खिंचाव की परेशानी हुई थी, लेकिन उम्मीद है कि वे भारत के खिलाफ फिट होकर खेलेंगे।

संभावित प्लेइंग-11

भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।

बांग्लादेश: सैफ हसन, तंजिद हसन, लिटन दास (कप्तान), तौहीद हृदॉय, शमीम हुसैन, ज़ाकिर अली, मेहदी हसन, नासुम अहमद, तस्किन अहमद, तंजिम हसन, मुस्तफिजुर रहमान।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

Asia Cup 2025 PAK vs SL: पाकिस्तान ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, फाइनल की उम्मीदें बरकरार

Asia Cup 2025 PAK vs SL: आज पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच करो या मरो मुकाबला, जानें संभावित प्लेइंग-11 और पिच रिपोर्ट

Ballon D’Or 2025: उस्मान डेम्बेले बने बैलेन डी’ओर 2025 विजेता, एताना बोनमाटी ने लगातार तीसरी बार जीता महिला खिताब

Asia Cup 2015 IND vs PAK: एशिया कप में भारत की पाकिस्तान पर लगातार दूसरी जीत, 6 विकेट से जीता मैच; अभिषेक शर्मा की आतिशी पारी

Asia Cup 2025 IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला आज, पाइक्रॉफ्ट ही होंगे मैच रेफरी; जानिए कब, कहां और कैसे देख पाएंगे मैच

SL vs BAN Super 4, Asia Cup 2025: सुपर-4 में बांग्लादेश की धमाकेदार शुरुआत, श्रीलंका को 4 विकेट से हराया