Asia Cup 2025, IND vs PAK: एशिया कप 2025 का सबसे चर्चित मुकाबला आज दुबई में खेला जाएगा, जहां सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी। यह मैच केवल क्रिकेट तक सीमित नहीं है, बल्कि हाल की घटनाओं ने इसे और संवेदनशील बना दिया है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत और उसके बाद चले सैन्य अभियान ने दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा दिया है। जनता के गुस्से और इस त्रासदी की वजह से मैच का उत्साह फीका पड़ा है, लेकिन इसके बावजूद यह भिड़ंत पूरे एशिया में सुर्खियां बटोर रही है।
टीम इंडिया कागज पर मजबूत
भारतीय टीम संतुलित और खतरनाक दिखाई दे रही है। बल्लेबाजी में उपकप्तान शुभमन गिल, कप्तान सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं। ऑलराउंडर विभाग में हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे टीम को गहराई देते हैं। गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह की धारदार गेंदें, कुलदीप यादव की गुगली और वरुण चक्रवर्ती की रहस्यमयी कैरम बॉल विपक्षी टीम के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती हैं।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
एशिया कप के वनडे मैचों में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच अबतक कुल 15 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस दौरान टीम इंडिया ने आठ मुकाबलों में जीत दर्ज की जबकि पाकिस्तान ने महज पांच मैच जीते हैं। इन मुकाबलों में दो मैच का कोई रिजल्ट नहीं निकला हैं। एशिया कप टी20 फॉर्मेट में तीन मुकाबले खेले गए है। इस दौरान टीम का पड़ला भारी रहा हैं। दोनों टीमों के साल 2016 में और दूसरा 2022 में मुकाबले खेले गए हैं। दोनों सीजन को मिलाकर टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीमें तीन बार एक-दूसरे के सामने आई हैं। दो मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है, जबकि एक मैच में पाकिस्तान विजयी रहा था। टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच टी20 फॉरमेट के अब तक 13 मैच खेले गए हैं। इसमें 10 मैचों में टीम इंडिया विजयी रही है. तीन मैच पाकिस्तान जीती है।
पाकिस्तान की नई पहचान बनाने की कोशिश
पाकिस्तानी टीम नए कप्तान सलमान अली आगा के नेतृत्व में मैदान पर उतरेगी। लंबे समय से बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान पर निर्भर रहने वाली टीम अब नए चेहरों पर भरोसा जता रही है। सलामी बल्लेबाज सैम अयूब, मध्यक्रम के हसन नवाज और स्पिनरों की तिकड़ी – अबरार अहमद, सूफियान मुकीम और मोहम्मद नवाज – भारत के खिलाफ खुद को साबित करने के इरादे से उतरेंगे। तेज गेंदबाजी में शाहीन शाह अफरीदी सबसे बड़ी उम्मीद हैं, हालांकि घुटने की चोट के बाद उनकी पुरानी धार कुछ कम हुई है।
स्पिन बनाम स्पिन की जंग
पारंपरिक रूप से भारत-पाकिस्तान मुकाबलों में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज बनाम भारतीय बल्लेबाजों की जंग देखने को मिलती रही है। लेकिन इस बार स्पिनरों का रोल अहम होगा। भारतीय खेमे में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती के सामने पाकिस्तान के अबरार अहमद और सूफियान मुकीम होंगे। जहां कुलदीप की गुगली बल्लेबाजों को परेशान करती है, वहीं वरुण की कैरम बॉल पाकिस्तान के युवा बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है।
टिकटों की मांग और माहौल
दिलचस्प बात यह है कि इस बार मैच को लेकर वैसा उत्साह नजर नहीं आ रहा है जैसा पहले हुआ करता था। हजारों टिकट अब भी बिके नहीं हैं और अभ्यास सत्र में भी दर्शकों की संख्या कम रही। सीमा पर तनाव और सोशल मीडिया पर बहिष्कार की अपील ने भी इस जोश को प्रभावित किया है।
लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?
इंडिया वर्सेस पाकिस्तान एशिया कप 2025 के 6ठे मैच का भारतीय फैंस लुत्फ SonyLIV पर उठा सकते हैं, हालांकि लाइव स्ट्रीमिंग फ्री नहीं होगी, इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
भारत-पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-11
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती/ अर्शदीप सिंह।
पाकिस्तान: साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद।