---Advertisement---

Asia Cup 2025 IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला आज, पाइक्रॉफ्ट ही होंगे मैच रेफरी; जानिए कब, कहां और कैसे देख पाएंगे मैच

On: September 21, 2025 12:52 PM
---Advertisement---

Asia Cup 2025 IND vs PAK: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले का गवाह बनने जा रहा है। रविवार (21 सितंबर) रात 8 बजे से होने वाले इस हाईवोल्टेज मुकाबले पर दुनियाभर के फैन्स की निगाहें टिकी हैं। भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे, जबकि पाकिस्तान की कमान सलमान अली आगा के हाथों में होगी।

एंडी पाइक्रॉफ्ट ही होंगे मैच रेफरी

भारत-पाकिस्तान पिछले मैच में नो हैंडशेक कंट्रोवर्सी हुई थी। पहलगाम हमले के विरोध में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था। इसके बाद पाकिस्तान ने टीम इंडिया की शिकायत मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट से की। मैच रेफरी ने कोई एक्शन नहीं लिया तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड शिकायत लेकर ICC के पास पहुंच गया।

PCB की मांग थी कि पाइक्रॉफ्ट को टूर्नामेंट से बाहर किया जाए। ऐसा नहीं होता है तो उन्हें कम से कम पाकिस्तान के मैचों से बाहर रखा जाए। ICC ने PCB की दोनों बातें नहीं मानीं। आज के मैच में भी एंडी पाइक्रॉफ्ट ही रेफरी होंगे। पाकिस्तान ने इसके विरोध में अपना प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रद्द कर दिया था।


पिछली जीत से आत्मविश्वास में टीम इंडिया

ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से मात दी थी। ऐसे में सूर्या ब्रिगेड का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है। यह मैच कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए न केवल बल्लेबाजी बल्कि कप्तानी और रणनीति की भी बड़ी परीक्षा होगा।

पिछले रविवार (14 सितंबर) को हुए मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हैंडशेक करने से इनकार कर दिया था। टॉस के समय भी सूर्या ने सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया था। माना जा रहा है कि इस बार भी भारतीय टीम यही नीति अपनाएगी।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI और रणनीति

दुबई की पिच स्पिनरों के लिए मददगार साबित हो रही है। कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती पर इस बार बड़ी जिम्मेदारी होगी। ओमान के खिलाफ चोटिल हुए अक्षर को लेकर फील्डिंग कोच टी. दिलीप ने साफ किया है कि चिंता की कोई बात नहीं है। वहीं जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती, जिन्हें ओमान के खिलाफ आराम दिया गया था, इस मुकाबले में वापसी करेंगे।

बल्लेबाजी क्रम में बदलाव की संभावना है। शुभमन गिल के जल्दी आउट होने पर खुद सूर्यकुमार यादव नंबर-3 पर उतर सकते हैं। पावरप्ले में अभिषेक शर्मा के आउट होने पर तिलक वर्मा को भेजा जा सकता है। हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे को अब तक ज्यादा बैटिंग का मौका नहीं मिला है, लिहाजा टीम मैनेजमेंट चाहेगा कि मिडिल ऑर्डर को भी रन बनाने का अवसर मिले। विकेटकीपर संजू सैमसन की फॉर्म टीम इंडिया के लिए राहत की खबर है, जिन्होंने ओमान के खिलाफ अर्धशतक जमाया था।

पाकिस्तान की कमजोरी बैटिंग

पाकिस्तानी टीम की सबसे बड़ी समस्या उसकी बैटिंग रही है। सलामी बल्लेबाज सैम अयूब लगातार तीन मैचों में खाता नहीं खोल पाए हैं। फखर जमां और शाहीन आफरीदी ही ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने कुछ हद तक बेहतर प्रदर्शन किया है। गेंदबाजी में हारिस रऊफ की वापसी की उम्मीद है, जबकि शाहीन हमेशा की तरह टीम की रीढ़ बने रहेंगे।

भारत का पलड़ा भारी

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान अब तक कुल 20 बार आमने-सामने आ चुके हैं (वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट मिलाकर)। इनमें से भारत ने 11 मैच जीते, पाकिस्तान ने 6, जबकि 3 मुकाबले बेनतीजा रहे।

टी20 फॉर्मेट की बात करें तो एशिया कप में दोनों टीमों के बीच अब तक 4 मैच खेले गए हैं, जिनमें भारत ने 3 और पाकिस्तान ने सिर्फ 1 जीता है। ओवरऑल टी20 इंटरनेशनल में दोनों के बीच अब तक 14 भिड़ंत हुई है, जिनमें भारत ने 11 और पाकिस्तान ने केवल 3 मुकाबले अपने नाम किए हैं।

यानी आंकड़ों के हिसाब से भारत का पलड़ा पूरी तरह भारी है। ऐसे में फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि सूर्या ब्रिगेड पाकिस्तान पर एक और जीत दर्ज कर इतिहास दोहराएगी।

टीवी पर कहां देखें मैच?

फैन्स के लिए इस हाई-प्रोफाइल मैच को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर लाइव दिखाया जाएगा। अगर आपके पास टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स पैकेज है, तो आप आसानी से पूरा मैच देख सकते हैं।

फ्री में कैसे देखें लाइव मैच

जिनके पास सोनी लिव का सब्सक्रिप्शन नही है, वो लोग भी इस मैच को फ्री में देख सकते हैं। डीडी स्पोर्ट्स पर यह मुकाबला फ्री में दिखाया जाएगा। दूरदर्शन केवल भारत के मैच मुफ्त में प्रसारित कर रहा है, इसलिए क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह किसी तोहफे से कम नही है।

मोबाइल पर कैसे देखें लाइव?

जो फैन्स टीवी पर मैच नहीं देख पा रहे हैं, वे अपने मोबाइल पर SonyLIV ऐप के जरिए मैच को लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए सब्सक्रिप्शन की जरूरत होगी, लेकिन अगर आप ऐप का इस्तेमाल नहीं करना चाहते, तो जियो टीवी और एयरटेल एक्सस्ट्रीम जैसे प्लेटफॉर्म पर भी सोनी स्पोर्ट्स चैनल उपलब्ध हैं, जिनके जरिए मैच देखा जा सकता है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now