Asia Cup 2025 IND vs SL: एशिया कप 2025 के सुपर-4 चरण का आखिरी मुकाबला भारत और पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी श्रीलंका के बीच खेला गया। फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी टीम इंडिया को यह मैच आसान नहीं मिला। रोमांचक उतार-चढ़ाव से भरे इस मुकाबले का फैसला आखिरकार सुपर ओवर में हुआ, जहां भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज कर फाइनल से पहले अपना विजयी अभियान जारी रखा। अब भारतीय टीम रविवार को होने वाले फाइनल में पाकिस्तान से टकरागी।
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए युवा ओपनर अभिषेक शर्मा की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी (61) की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 205 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने पथुम निसांका की दमदार शतकीय पारी (107 रन, 58 गेंद) के सहारे बराबरी का स्कोर बना दिया।
आखिरी ओवर बना मैच का टर्निंग प्वाइंट
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 19 ओवर में 4 विकेट पर 191 रन बना लिए थे। आखिरी 6 गेंदों पर 12 रन की जरूरत थी। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने यह जिम्मेदारी युवा गेंदबाज हर्षित राणा को सौंपी। राणा ने पहली ही गेंद पर शतकवीर पथुम निसांका को वरुण चक्रवर्ती के हाथों कैच करा सनसनी फैला दी।
अगली गेंदों पर रन बने, लेकिन दबाव भी बढ़ता गया। आखिरी गेंद पर श्रीलंका को 2 रन की दरकार थी। यहां अक्षर पटेल की मिसफील्ड ने मुकाबले को टाई करा दिया और मैच सुपर ओवर तक खिंच गया।
सुपर ओवर में अर्शदीप का कमाल
सुपर ओवर में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने गेंद अर्शदीप सिंह को थमाई। उन्होंने कप्तान और कोच गौतम गंभीर के भरोसे पर खरा उतरते हुए केवल 2 रन देकर 2 विकेट चटका दिए। इसके बाद भारत ने पहली ही गेंद पर 3 रन लेकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
इस जीत के साथ भारत ने न सिर्फ सुपर-4 चरण का समापन जीत के साथ किया, बल्कि फाइनल से पहले टीम का आत्मविश्वास और मनोबल दोनों ऊंचाई पर पहुंचा दिया।
Asia Cup 2025 IND vs SL: सुपर ओवर में भारत की धमाकेदार जीत, अब फाइनल में पाकिस्तान से टक्कर

