Asia Cup 2025 IND vs SL: एशिया कप 2025 के सुपर-4 चरण में आज यानी 26 सितंबर (शुक्रवार) को भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ अहम मुकाबले में उतर रही है। दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाने वाला यह मैच भारतीय टीम के लिए पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल से पहले अपनी रणनीति मजबूत करने का अवसर होगा।
पिच रिपोर्ट और मुकाबले की स्थिति
दुबई की पिच इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो रही है। स्पिन गेंदबाजों को यहां काफी मदद मिलती है, वहीं धीमी गति के गेंदबाज भी अपना प्रभाव दिखा सकते हैं। नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजों के लिए भी यह पिच असरदार है। हालांकि, बल्लेबाजों के लिए शुरुआती रन बनाना मुश्किल हो सकता है, लेकिन पिच पर सेट होने के बाद लंबे स्कोर का निर्माण करना संभव है।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
टी20 अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत और श्रीलंका के बीच अब तक कुल 31 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें टीम इंडिया ने 21 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि श्रीलंका सिर्फ 9 बार विजयी रहा। आंकड़ों के आधार पर भारत का पलड़ा इस मुकाबले में भारी नजर आ रहा है।
भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2025 सुपर-4 का मुकाबला कैसे देख पाएंगे?
भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2025 सुपर-4 का आखिरी मुकाबला टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देखा जा सकता है। मैच डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में भी देखा जा सकता है। जबकि सोनी लिव एप के जरिए टीवी/मोबाइल पर फ्री में देखा जा सकता है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत
अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर)/जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव/अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमरा/हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
श्रीलंका
पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चैरिथ असलंका (कप्तान), दासुन शनाका, कामिंडु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललेज, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा