---Advertisement---

Asia Cup 2025 PAK vs BAN: पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच फाइनल में पहुंचने के लिए आज होगी भिड़ंत, जानें दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

On: September 25, 2025 2:08 PM
---Advertisement---

Asia Cup 2025 PAK vs BAN: एशिया कप 2025 अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है। टीम इंडिया पहले ही फाइनल का टिकट कटवा चुकी है, जबकि श्रीलंका टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। अब खिताबी मुकाबले का दूसरा दावेदार तय होगा पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले अहम मुकाबले से। यह मैच आज यानी गुरुवार, 25 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

यह मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो की स्थिति जैसा है। जो टीम जीतेगी, वह सीधा फाइनल में भारत से भिड़ेगी। हारने वाली टीम का सफर यहीं समाप्त हो जाएगा।

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश: हेड-टू-हेड और हालिया प्रदर्शन

इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने उतरेंगी। अगर हेड-टू-हेड आंकड़ों पर नजर डालें तो पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 25 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें पाकिस्तान ने 20 बार जीत दर्ज की है, जबकि बांग्लादेश केवल 5 बार ही विजेता बन सका है।

हालांकि हाल ही की सीरीज बांग्लादेश के आत्मविश्वास को बढ़ाती है। जुलाई 2025 में दोनों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी, जिसे बांग्लादेश ने 2-1 से जीतकर इतिहास रचा था। ऐसे में पाकिस्तान जहां पिछली हार का बदला लेने उतरेगा, वहीं बांग्लादेश एक बार फिर चौंकाने की ताक में रहेगा।

कब और कहां देखें मुकाबला?

मैच की तारीख: गुरुवार, 25 सितंबर 2025

स्थान: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, यूएई

टॉस: शाम 7:30 बजे (भारतीय समय)

मैच की शुरुआत: शाम 8:00 बजे (भारतीय समय)


इस रोमांचक मुकाबले का सीधा प्रसारण Sony Sports Network के चैनलों पर होगा। वहीं, ऑनलाइन दर्शक इसे Sony Liv ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम कर सकेंगे।

भारत का इंतजार और फैंस की धड़कनें

भारत के पहले ही फाइनल में पहुंचने के बाद क्रिकेट फैंस की धड़कनें अब दुबई की इस भिड़ंत पर टिकी हैं। अगर पाकिस्तान जीतता है तो एक बार फिर दर्शकों को भारत-पाकिस्तान फाइनल देखने को मिलेगा, जो किसी सुपर संडे से कम नहीं होगा। वहीं अगर बांग्लादेश जीत दर्ज करता है, तो यह इतिहास रचेगा, क्योंकि पहली बार बांग्लादेश एशिया कप टी20 फाइनल में भारत के खिलाफ उतरेगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now