Asia Cup 2025 PAK vs SL: एशिया कप 2025 का रोमांच लगातार बढ़ता जा रहा है। सुपर-4 चरण का तीसरा मैच आज (23 सितंबर, मंगलवार) श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। यह हाई-वोल्टेज मुकाबला अबू धाबी के प्रतिष्ठित शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा।
दोनों टीमों की कप्तानी
इस मैच में पाकिस्तान की बागडोर सलमान अली आगा के हाथों में होगी, जबकि श्रीलंका की कप्तानी चरिथ असलंका संभालेंगे। दोनों कप्तान अपनी-अपनी टीम को जीत की राह पर ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
समीकरण
पाकिस्तान और श्रीलंका टीम का आज जीतना जरुरी है। अगर श्रीलंका हारी तो वह फाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो जाएगी, क्योंकि फिर उसे चाहिए होगा की भारत अगले मैच में बांग्लादेश से हार जाए। वह भी भारत को हराए और बांग्लादेश पाकिस्तान को भी हरा दे। इस स्थिति में श्रीलंका के 2 अंक रहेंगे, भारत और पाकिस्तान के भी 2-2 अंक रहेंगे। हालांकि ये समीकरण बनना बहुत मुश्किल है, इसलिए श्रीलंका को फाइनल में जाने की उम्मीद बनाए रखने के लिए आज जीतना जरुरी है। ।पाकिस्तान के लिए भी ऐसी ही स्थिति है, क्योंकि वह भी पहला मैच हार चुका है। अगर श्रीलंका से भी हारा तो फिर बहुत मुश्किल हो जाएगी। फिर पाकिस्तान के पास बांग्लादेश को हराकर 2 अंक हासिल करने का मौका होगा। इसके साथ उसे चाहिए होगा कि भारत अपने अगले दोनों मैच जीत जाए। इस स्थिति में श्रीलंका और बांग्लादेश के भी 2-2 अंक रहेंगे, फिर नेट रन रेट के आधार पर भारत के साथ दूसरी फाइनलिस्ट टीम का फैसला होगा।
पिच रिपोर्ट
अबू धाबी का शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए बेहद अनुकूल माना जाता है। यहां अक्सर बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं। हालांकि, इस पिच पर स्पिनर्स को भी मदद मिलती है और धीमी गति के गेंदबाज विपक्षी टीम को रोकने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
श्रीलंका का इस मैदान पर हालिया रिकॉर्ड भी शानदार रहा है। ग्रुप चरण में यहां खेले गए अपने दोनों मुकाबले उसने जीतकर आत्मविश्वास हासिल किया है।
मौसम का हाल
अबू धाबी में मौसम खिलाड़ियों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है। गर्मी और उमस बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों की परीक्षा लेगी। फिटनेस और सहनशक्ति इस मैच में जीत-हार का अहम पहलू साबित हो सकती है।
आज का यह मैच दर्शकों को भरपूर रोमांच देने वाला है। क्रिकेट प्रेमियों की नजरें इस बात पर टिकी होंगी कि क्या श्रीलंका अपनी जीत की लय बरकरार रख पाएगा या पाकिस्तान पलटवार कर अंक तालिका में बढ़त हासिल करेगा।
कितने बजे से शुरू होगा PAK vs SL मैच?
अबू धाबी में मैच शाम को 6:30 बजे से शुरू होगा। भारत के समयनुसार मैच रात को 8 बजे से शुरू होगा, टॉस 7:30 बजे होगा।
पाकिस्तानी की संभावित प्लेइंग इलेवन: सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमां, सलमान अली आगा (कप्तान), फहीम अशरफ, हुसैन तलत, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह आफरीदी, हारिस रऊफ और अबरार अहमद।
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवनः पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चरिथ असलंका (कप्तान), दासुन शनाका, कामिंदु मेंडिस, वानिंदु हसारंगा, डुनिथ वेलालगे, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा।