Asia Cup 2025, Pakistan Vs UAE: एशिया कप 2025 का 10वां मुकाबला पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आज रात 9 बजे से खेला जाएगा। मुकाबले का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स पर होगा। यह मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो जैसा है, क्योंकि जीतने वाली टीम ही सुपर-4 में जगह बनाएगी।
हालांकि, मैच शुरू होने से ठीक कुछ घंटे पहले घटनाक्रम ने अचानक नया मोड़ ले लिया। सूत्रों के अनुसार, आईसीसी की एक आपात बैठक दुबई में बुलाई गई, जिसके बाद पाकिस्तानी टीम को होटल से निकलने से रोक दिया गया। टीम अपना सामान बस में रख चुकी थी, लेकिन आखिरी समय में निर्णय बदल गया। पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया कि टीम टूर्नामेंट से हट सकती है और स्वदेश लौटने की तैयारी कर रही है।
लेकिन कुछ ही देर बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की बैठक हुई, जिसके बाद टीम ने मैच खेलने का निर्णय लिया। आखिरकार, टीम होटल से स्टेडियम के लिए रवाना हुई। मैच रात 9 बजे शुरू होगा और टॉस 8:30 बजे होगा।
पीसीबी का गंभीर आरोप: मैच रेफरी पर उठे सवाल
पाकिस्तान-भारत मुकाबले के बाद पीसीबी ने मैच रेफरी क्रिस्टोफर पाइक्रॉफ्ट के खिलाफ आईसीसी को औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। पीसीबी का आरोप है कि रविवार को खेले गए मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने टॉस और मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया और इसके पीछे जिम्मेदार पाइक्रॉफ्ट हैं।
पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा ने नाराजगी जताते हुए मैच के बाद आयोजित पुरस्कार समारोह में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया। वहीं, टीम के कोच माइक हेसन प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहे।
पीसीबी का कहना है कि टॉस से पहले पाइक्रॉफ्ट ने आगा को हाथ मिलाने से मना किया था, जो मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के नियमों और क्रिकेट की भावना के खिलाफ है। बोर्ड ने आईसीसी के महाप्रबंधक वसीम खान को पत्र लिखकर पाइक्रॉफ्ट को एशिया कप के बाकी मैचों से हटाने की मांग की है।
टूर्नामेंट से हटने की चेतावनी?
मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि यदि आईसीसी ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो पाकिस्तान टूर्नामेंट से हटने पर भी विचार कर सकता है। हालांकि, अभी तक इस पर न तो पीसीबी और न ही बोर्ड अध्यक्ष मोहसिन नक़वी की ओर से कोई औपचारिक पुष्टि की गई है।
Asia Cup 2025, Pakistan Vs UAE: पाकिस्तान फिर हुआ शर्मसार, ICC ने नहीं मानी एक भी मांग; अब रात 9 बजे शुरू होगा मुकाबला

