ख़बर को शेयर करें।

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का शेड्यूल अब सामने आ गया है। शेड्यूल जारी होने के बाद भारत-पाकिस्तान मुकाबले की डेट भी सामने आ गई है। इस टूर्नामेंट में कुल 3 बार भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने आ सकती है। जिसके कारण ही इस टूर्नामेंट पर सभी की नजरें टिकी रहने वाली है।

एशियन क्रिकेट काउंसिल ने शनिवार 26 जुलाई को 8 टीम वाले इस टूर्नामेंट के पूरे कार्यक्रम का ऐलान किया। टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होगी और फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा। ये पूरा टूर्नामेंट BCCI की मेजबानी में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित होगा। इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में ही खेला जाएगा, जिसमें फाइनल समेत कुल 18 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में कुल 8 टीम हिस्सा ले रही हैं और ऐसे में इन्हें 2 ग्रुप में बांटा जाएगा। ग्रुप ए में टीम इंडिया के साथ पाकिस्तान के अलावा UAE और ओमान को भी शामिल किया गया है। वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग हैं। हर टीम अपने ग्रुप की बाकी तीनों टीम से एक-एक बार टकराएगी। फिर हर ग्रुप से 2-2 टीम सुपर-4 राउंड में जाएंगी, जहां हर टीम बाकी 3 टीम से एक-एक बार भिड़ेगी। यहां शीर्ष 2 पर रहने वाली टीम फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी।

एशिया कप 2025 का शेड्यूल

ग्रुप स्टेज

9 सितंबर (मंगलवार): अफगानिस्तान बनाम हांगकांग
10 सितंबर (बुधवार): भारत बनाम यूएई
11 सितंबर (गुरुवार): बांग्लादेश बनाम हांगकांग
12 सितंबर (शुक्रवार): पाकिस्तान बनाम ओमान
13 सितंबर (शनिवार): बांग्लादेश बनाम श्रीलंका
14 सितंबर (रविवार): भारत बनाम पाकिस्तान
15 सितंबर (सोमवार): श्रीलंका बनाम हांगकांग
16 सितंबर (मंगलवार): बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान
17 सितंबर (बुधवार): पाकिस्तान बनाम यूएई
18 सितंबर (गुरुवार): श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान

19 सितंबर (शुक्रवार): भारत बनाम ओमान

सुपर 4

20 सितंबर (शनिवार): ग्रुप बी क्वालीफायर 1 बनाम ग्रुप बी क्वालीफायर 2
21 सितंबर (रविवार): ग्रुप ए क्वालीफायर 1 बनाम ग्रुप ए क्वालीफायर 2
23 सितंबर (मंगलवार): ग्रुप ए क्वालिफायर 1 बनाम ग्रुप बी क्वालिफायर 2
24 सितंबर (बुधवार): ग्रुप बी क्वालिफायर 1 बनाम ग्रुप ए क्वालिफायर 2
25 सितंबर (गुरुवार): ग्रुप ए क्वालिफायर 2 बनाम ग्रुप बी क्वालिफायर 2

26 सितंबर (शुक्रवार): ग्रुप ए क्वालिफायर 1 बनाम ग्रुप बी क्वालिफायर 1

28 सितंबर (रविवार): फाइनल मैच