India Squad for Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है, जिसकी कमान इस बार स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। वहीं, युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाया गया है। टीम इंडिया की बल्लेबाजी
एशिया कप के लिए भारतीय टॉप ऑर्डर पर सभी की निगाहें रहेंगी।अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की ओपनिंग जोड़ी पर चयनकर्ताओं ने भरोसा जताया है।अभिषेक शर्मा वर्तमान में आईसीसी T20 रैंकिंग में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं।उनके बाद नंबर-2 रैंकिंग पर मौजूद तिलक वर्मा को भी टीम में जगह दी गई है।
मिडिल ऑर्डर में कप्तान सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रिंकू सिंह और विकेटकीपर जितेश शर्मा टीम को मजबूती देंगे।
गेंदबाजी विभाग
टीम इंडिया के गेंदबाजों में अनुभव और युवा जोश का बेहतरीन तालमेल देखने को मिलेगा। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा के कंधों पर होगी। वहीं, स्पिन विभाग में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती भारत को संतुलन देंगे।
एशिया कप का 17वां एडिशन 9 सितंबर से UAE में खेला जाएगा। भारत इस टूर्नामेंट में न केवल जीत के इरादे से उतरेगा, बल्कि अपने खिताब को बचाने के लिए भी मैदान में होगा।
भारत ने पिछला एशिया कप 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी में जीता था। यह टूर्नामेंट भारत ने अब तक 8 बार अपने नाम किया है और वह इस बार 9वीं बार एशिया कप जीतने के लक्ष्य के साथ उतरेगा।