---Advertisement---

Asia Cup 2025: यूएई ने घोषित की टीम, भारत संग पहला मुकाबला 10 सितंबर को

On: September 4, 2025 5:36 PM
---Advertisement---

Asia Cup 2025: दुबई में होने वाले एशिया कप 2025 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। इस बार टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, ताकि अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियां पुख्ता हो सकें। इस बार महाद्वीपीय क्रिकेट महाकुंभ में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें चार-चार के दो ग्रुप में बांटा गया है।

यूएई ने घोषित किया स्क्वाड

मेजबान यूएई क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कप्तानी स्टार बल्लेबाज मुहम्मद वसीम को सौंपी गई है, जो 2022 टी20 विश्व कप के बाद से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। तेज गेंदबाज मतिउल्लाह खान और बाएं हाथ के स्पिनर सिमरनजीत सिंह जैसे युवा खिलाड़ियों को हाल ही में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे त्रिकोणीय सीरीज में शानदार प्रदर्शन की बदौलत मौका दिया गया है।

यूएई का पूरा स्क्वाड – मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, आर्यांश शर्मा, आसिफ खान, ध्रुव पाराशर, एथन डिसूजा, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्दीकी, मतिउल्लाह खान, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद जवादुल्लाह, मुहम्मद ज़ोहैब, राहुल चोपड़ा, रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह, सगीर खान।

भारत-यूएई भिड़ंत से होगा टूर्नामेंट का आगाज

भारतीय क्रिकेट टीम इस बार सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में एशिया कप खेलेगी। उनका पहला मुकाबला 10 सितंबर को दुबई में मेजबान यूएई के खिलाफ होगा। भले ही क्रिकेट फैंस यूएई से भारत को ज्यादा चुनौती मिलने की उम्मीद न कर रहे हों, लेकिन यूएई ने हाल के महीनों में अपने प्रदर्शन से सबको चौंकाया है।

भारत का स्क्वाड – सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।

अन्य टीमें और कप्तान

श्रीलंका – कप्तान चरिथ असलांका

अफगानिस्तान – कप्तान राशिद खान

पाकिस्तान – कप्तान सलमान अली आगा

हांगकांग – कप्तान यासिम मुर्तजा

ओमान – कप्तान जतिंदर सिंह


टूर्नामेंट का प्रारूप

आठ टीमें, दो ग्रुप (प्रत्येक में 4)

हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमें पहुंचेंगी सुपर-4 चरण में

सुपर-4 के बाद शीर्ष दो टीमें खेलेंगी फाइनल

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now