---Advertisement---

Asia Cup 2025: UAE ने ओमान को 42 रनों से हराया, भारत को मिला सुपर-4 का टिकट; पाकिस्तान पर एशिया कप से बाहर होने का मंडराया खतरा

On: September 15, 2025 10:11 PM
---Advertisement---

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 (टी20) में टीम इंडिया ने सुपर-4 राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली है। सोमवार को खेले गए मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने ओमान को 42 रनों से हराया, जिससे भारत का टिकट सुपर-4 के लिए कन्फर्म हो गया।

यूएई बनाम ओमान

अबु धाबी के मैदान पर टॉस जीतकर ओमान ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। यूएई ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 172 रन बनाए।

अलीशान शराफू ने 51 रन और मोहम्मद वसीम ने 69 रन की शानदार पारी खेली। मोहम्मद जोएब (21 रन) और ध्रुव पराशर (नाबाद 1 रन) ने भी योगदान दिया। शराफू को शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। ओमान की ओर से जितेन रामानंदी ने 2 विकेट लिए, जबकि हसनैन शाह और समय श्रीवास्तव ने 1-1 विकेट झटके।

ओमान की पारी लड़खड़ाई

लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान की टीम 19.5 ओवर में 130 रन पर ढेर हो गई। कप्तान जतिंदर सिंह और विनायक शुक्ला ने 20-20 रन बनाए। आर्यन बिष्ट (24) और शकील अहमद (नाबाद 14) थोड़ी देर टिके रहे। बाकी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके।

यूएई की गेंदबाजी में जुनैद सिद्धकी सबसे घातक साबित हुए, उन्होंने 4 विकेट झटके। वहीं हैदर अली और मोहम्मद जवादुल्लाह ने 2-2 विकेट लिए और मोहम्मद रोहिद खान को भी 1 सफलता मिली।

भारत की स्थिति

इस जीत के साथ ओमान लगातार दो मैच हारकर सुपर-4 की दौड़ से बाहर हो गया। दूसरी ओर, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ग्रुप-ए की अंकतालिका में शीर्ष पर है। भारत ने अब तक खेले गए दोनों मैचों (यूएई और पाकिस्तान के खिलाफ) जीतकर 4 अंक अपने नाम किए हैं।

भारत का अगला और आखिरी ग्रुप मुकाबला 19 सितंबर को अबु धाबी में ओमान से होगा।

पाकिस्तान-यूएई में होगा टक्कर

अब ग्रुप-ए से सुपर-4 में भारत के साथ एक ही टीम जाएगी। इसके लिए पाकिस्तान और यूएई के बीच 19 सितंबर को दुबई में ‘करो या मरो’ का मुकाबला होगा।

दोनों टीमों के खाते में अभी 2-2 अंक हैं।

जो भी टीम यह मैच जीतेगी, उसके 4 अंक हो जाएंगे और वह भारत के साथ सुपर-4 में पहुंचेगी। अगर यूएई ने उलटफेर कर दिया तो पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now