भारत और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के बीच एशिया कप के सुपर-4 राउंड का मुकाबला आज यानी 10 सितंबर को खेला जाना है ꫰ यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होगा ꫰ इस मुकाबले को लेकर भारत और पाकिस्तान ही नहीं, दुनियाभर के क्रिकेट फैंस उत्साहित हैं ꫰ क्रिकेट प्रेमियों का रोमांच चरम पर होता है, जब भी ये दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं꫰
क्रिकेट के मैदान पर आज भारत-पाकिस्तान के बीच ब्लॉकबस्टर मुकाबला होने जा रहा है ꫰ भारत-पाकिस्तान मौजूदा एशिया कप में दूसरी बार आमने-सामने होने वाले हैं ꫰ इससे पहले ग्रुप-मुकाबले में भी दोनों पड़ोसी मुल्क टकराए थे, हालांकि वह मुकाबला बारिश के चलते बेनतीजा रहा था ꫰ वैसे इस मुकाबले में भी बारिश का भी पूर्वानुमान जताया गया है ꫰ अगर आज बारिश के चलते नतीजा नहीं निकला, तो मुकाबला रिजर्व डे (11 सितंबर) में जाएगा ꫰