एशियन गेम्स में भारत ने बुधवार को सुबह से ही पदकों की झडी लगा दी है ꫰ दिन की शुरूआत महिला शूटिंग में मेडल से हुई है ꫰ भारत के लिए दिन का पहला मेडल सिफ्त समरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक ने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीम इवेंट में जीता ꫰
इसके कुछ देर बाद मनु भाकर, आर. सांगवान और ईशा सिंह ने गोल्ड पर निशाना लगाया ꫰ मनु भाकर, सांगवान और ईशा की तिकड़ी ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता ꫰