मझिआंव (गढ़वा):- नगर पंचायत क्षेत्र स्थित विद्युत सब स्टेशन में सहायक विद्युत अभियंता कामेश्वर ठाकुर के स्थानांतरण होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। बताते चलें कि गढ़वा विद्युत कार्यपालक अभियंता बृजेश बिरूआ का भी तबादला हुआ है और इनको भी कर्मियों ने विद्युत सब स्टेशन में सम्मान के साथ विदाई किया। इस दौरान बृजेश बिरूआ एवं रामेश्वर ठाकुर को माला पहनाकर, गुलदस्ता देकर कर्मियों ने भेंट किया और अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में विद्युत अधीक्षण अभियंता मोहम्मद असगर अली उपस्थिति थे। बृजेश बिरूआ का स्थानांतरण चाईबासा किया गया है। इस दौरान कामेश्वर ठाकुर ने कहा कि अगस्त 2017 में मझिआंव, गढ़वा में योगदान दिए थे। यहां पर 6 वर्ष बीत गया मुझे पता ही नहीं चला। विभाग के निर्देशानुसार बेरमो स्थानांतरण किया गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों के साथ-साथ कर्मियों से भरपूर सहयोग मिला। यह कभी नहीं भूल पाऊंगा। श्री ठाकुर ने कहा कि सभी कर्मियों को निरंतर में यही कहता रहा और कहता हूं कि कार्य में कभी कोई लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। इधर विद्युत अधीक्षण अभियंता मोहम्मद असगर अली ने कहा कि मझिआंव, कांडी एवं बरडीहा क्षेत्र में बिजली सुधार करने में कामेश्वर ठाकुर का अहम योगदान रहा है। इसके साथ-साथ बृजेश बिरूआ भी पावर ग्रिड बनाने एवं 33 हजार सप्लाई लाने में अहम योगदान दिए हैं। श्री अली ने कहा कि मझिआंव नगर पंचायत बन जाने से यहां और बिजली का सुविधा दिया जाएगा। इसके लिए हमें कर्मियों के साथ-साथ उपभोक्ताओं एवं आम लोगों से सहयोग चाहिए ताकि इस क्षेत्र को बिजली व्यवस्था बेहतर दिया जा सके। उन्होंने कहा कि गढ़वा एकमात्र ऐसा जिला है जहां पर दो जगह बी मोड़ और भागोडीह सब स्टेशन से पावर मिलता है और तीसरा का भी चर्चा चल रहा है। वहीं संबोधन करते हुए कनिय विद्युत अभियंता कमल कुमार गुप्ता एवं अमल राय ने कहा कि क्षेत्र में बिजली व्यवस्था सुधार करने इस क्षेत्र से रेवेन्यू बढ़ाने में सहायक विद्युत अभियंता कामेश्वर ठाकुर का मुख्य योगदान रहा। इन्होंने सभी कर्मियों को एक समान मानते हुए कार्यों को निष्पादन करने में भरपूर सहयोग किए। उनके ही बदौलत से मझिआंव, कांडी एवं बरडीहा में सुधार हुआ है। वहीं विदाई समारोह का व्यवस्था बिजली करनी जितेंद्र पासवान एवं विजय मेहता के द्वारा किया गया। इस मौके पर सहायक विद्युत अभियंता धीरेंद्र कुमार, कनीय विद्युत अभियंता महादेव महतो, दीपक कुमार, सिविल कनीय विद्युत अभियंता पंकज मोदी, देवेश ठाकुर, सिकंदर कुमार, संजीव कुमार, मुनेश ठाकुर, नीरज दुबे, जितेंद्र राम, सनेश कुमार सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।