---Advertisement---

सुंदरनगर:थाना से कुछ ही दूरी पर फर्जी आईटी अफसर बन आधा दर्जन डकैतों ने घर वालों को बंधक बनाकर की डकैती

On: September 25, 2023 9:29 AM
---Advertisement---

नकदी 8000 समेत डेढ़ लाख के जेवर लेकर चंपत, घर में की तोड़फोड़

जमशेदपुर: सुंदरनगर थाना क्षेत्र के जोन्डरागोड़ा से एक सनसनी खेज खबर आ रही है। जहां सोमवार को दिनदहाड़े आधा दर्जन आईटी अफसरों की वेश में आए डकैतों ने वेल्डीह स्कूल में सिक्योरिटी गार्ड के काम करने वाले एम जेम्स की गैर मौजूदगी में उनकी मां और बेटी को बंधक बनाकर नकदी तकरीबन ₹8000 और डेढ़ लाख रुपए के जेवर लेकर चंपत हो गए। थाना से महज कुछ ही दूरी पर स्थित एम जेम्स की आवास में डकैतों ने तोड़फोड़ भी की है। इस संदर्भ में एम जेम्स के द्वारा सुंदर नगर थाना में लिखित शिकायत की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पीड़ित एम जेम्स की मां के अनुसार तकरीबन आधा दर्जन के आसपास डकैत सुबह 8:00 बजे घर में घुसते ही मुख्य दरवाजा बंद कर दिया । डकैतों में एक महिला भी शामिल थी। डकैतों ने उन्हें बंधक बनाया और सभी कमरों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। उसके बाद जेवर और नकदी लेकर जाते वक्त एक कागज पर साइन कराया और निकल गए।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now