---Advertisement---

पत्नी के कहने पर शख्स ने 10 लाख में बेच दी अपनी किडनी, फिर पैसे लेकर बीवी प्रेमी संग फरार

On: February 3, 2025 10:55 AM
---Advertisement---

West Bengal: पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में एक महिला ने कथित तौर पर अपने पति की किडनी 10 लाख रुपए में बेच दी। इसके बाद वह पूरे पैसे लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। पुलिस ने बताया कि महिला ने बेटी की पढ़ाई के लिए पति से पैसे जुटाने को कहा और उसे 10 लाख रुपए में किडनी बेचने पर मजबूर किया। पति ये सोच कर राजी हुआ कि पैसा बेटी की पढ़ाई और परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए इस्तेमाल होगा, लेकिन हुआ उल्टा। दरअसल, महिला ने ये सारा प्लान अपने प्रेमी से साथ पैसे लेकर भागने के लिए बनाया था। उसने अपने अपनी पति को किडनी बेचने के लिए मनाया और फिर 10 लाख रुपये लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार होने की योजना बनाई। इस धोखाधड़ी का खुलासा तब हुआ जब पति को घर में रखी सारी नकदी गायब मिली।

संकरैल इलाके में रहने वाले इस शख्स की पत्नी पिछले एक साल से लगातार उस पर दबाव बना रही थी कि वह अपनी किडनी बेच दे। महिला ने कहा कि इससे उन्हें घर खर्च चलाने में मदद मिलेगी और उनकी 12 साल की बेटी को अच्छे स्कूल में दाखिला दिलाया जा सकेगा। पति पत्नी की बातों में आ गया और उसने 10 लाख रुपये में अपनी किडनी बेचने का फैसला कर लिया। महिला ने एक खरीदार से सौदा तय किया, और पति ने पिछले महीने ऑपरेशन करवा लिया। ऑपरेशन के बाद पति घर लौट आया और 10 लाख रुपये की नकद राशि भी घर लाया। उसकी पत्नी ने उसे आराम करने के लिए कहा और घर से बाहर न निकलने की सलाह दी। लेकिन एक दिन वह अचानक घर से गायब हो गई। पत्नी के गायब होने के बाद जब पति ने आलमारी खोली तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। किडनी बेचने से मिला सारा कैश जो अलमारी में रखा था, वो पैसा गायब मिला।

इसके बाद परिजनों ने दोस्तों और परिचितों की मदद से उसकी खोजबीन शुरू की। महिला हावड़ा से दूर कोलकाता के उत्तरी उपनगर बैरकपुर में एक घर में मिली। इस घर में वह आदमी भी रह रहा था, जिसके साथ वह कथित तौर पर भाग गई थी। महिला ने बताया कि वह अपने प्रेमी से फेसबुक पर मिली थी। दोनों कथित तौर पर पिछले एक साल से रिलेशनशिप में थे। पुलिस ने बताया कि जब उसका पति, सास और बेटी बैरकपुर में उस आदमी के घर गए तो उसने बाहर आने से इनकार कर दिया। उसके प्रेमी ने उनसे कहा कि वह अपने ससुराल वालों पर शादी होने के बाद 16 सालों तक फिजिकली और मेंटली टॉर्चर करने का आरोप लगाते हुए तलाक देगी।

पीड़ित पति ने इस बात से इनकार किया कि उसकी पत्नी संकरैल स्थित ससुराल वालों के घर से भी कैश लेकर गई है। पुलिस ने कहा कि वे पहले महिला के प्रेमी और पति के परिवार के बीच हुई बातचीत का वीडियो देखेगी। कोई भी कार्रवाई करने से पहले महिला और उसके प्रेमी से पूछताछ की जाएगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now