---Advertisement---

लॉस एंजिलिस में भीड़ के बीच में घुसा तेज रफ्तार वाहन, 31 घायल

On: July 19, 2025 1:16 PM
---Advertisement---

Vehicle Crashes Into Los Angeles Crowd: अमेरिका के लॉस एंजिलिस में शनिवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एक तेज रफ्तार वाहन भीड़ के बीच में घुस गया। इस दुर्घटना में 31 लोग घायल हो गए। न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के अनुसार वाहन की रफ्तार बहुत तेज थी और वह अचानक भीड़ में घुस गया। लॉस एंजेलिस फायर डिपार्टमेंट ने जानकारी दी कि हादसे में 8 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

यह घटना ईस्ट हॉलीवुड क्षेत्र के सैंटा मोनिका बुलेवार्ड पर हुई। फायर डिपार्टमेंट के अनुसार अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि घटना हादसा थी या किसी साजिश का हिस्सा। पीड़ितों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। फायर डिपार्टमेंट ने कहा कि मौके पर कई एम्बुलेंस और आपातकालीन टीमें पहुंची और घायलों को त्वरित इलाज मुहैया कराया गया। अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं और घटनास्थल को घेर लिया गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now