---Advertisement---

एटीएस ने राँची के चर्चित मेडिका हॉस्पिटल में कार्यरत आतंकी सरगना डॉक्टर इश्तियाक अहमद को किया गिरफ्तार

On: August 23, 2024 6:06 AM
---Advertisement---

राँची।राजधानी राँची के चर्चित मेडिका हॉस्पिटल में कार्यरत आतंकवादी पकड़ा गया।एटीएस ने आतंकी सरगना डॉक्टर इश्तियाक अहमद को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है।

अलकायदा इन इंडियन सब कॉन्टिनेंट से जुड़े 14 लोगों को एटीएस ने अभी तक पूरे देश से गिरफ्तार किया है।राँची से गिरफ्तार डॉक्टर इश्तियाक अहमद जमशेदपुर का रहने वाला है।इश्तियाक भारत में इस्लामिक राज्य की घोषणा का मंसूबा पाले हुए था।उसकी गिरफ्तारी बरियातू के जोड़ा तालाब स्थित एक अपार्टमेंट से की गयी है।

वह मेडिका अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट के पद पर कार्यरत था।अस्पताल में वह बीते छह साल से काम कर रहा था, इस दौरान तीन साल तक उसने फुल टाइमर के तौर पर सेवाएं दी हैं। उसका हजारीबाग में भी एक क्लीनिक है। उसने रिम्स से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की है और जोड़ा तालाब स्थित एके रेसिडेंसी में रह रहा था।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now