पलामू: जिले के मेदिनीनगर-पांकी मुख्य पथ के सरैया गांव के समीप मोड़ के पास चालक ने नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गयी। इस घटना में कार पर सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी लोग पांकी में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
आनन-फानन में घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां तीनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेदिनीनगर एमएमसीएच रेफर कर दिया गया है। वहीं, मृतक युवक एक ही गांव के बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।