इम्फाल/बिष्णुपुर : मणिपुर में उग्रवादियों ने एक बार फिर सुरक्षा बलों को निशाना बनाया है। शुक्रवार शाम करीब 5.50 बजे असम राइफल्स के काफिले पर घात लगाकर हमला किया गया। इस हमले में 2 जवान शहीद हो गए, जबकि 4 जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, यह घटना नाम्बोल थाना क्षेत्र के नाम्बोल सबल लेईकाई इलाके में हुई, जब असम राइफल्स के जवानों को लेकर एक 407 टाटा वाहन इम्फाल से बिष्णुपुर की ओर जा रहा था। तभी घात लगाकर बैठे हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। अचानक हुए हमले में जवानों को संभलने का मौका नहीं मिला।
हमले के तुरंत बाद पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बचाव कार्य के बाद इम्फाल स्थित RIMS अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस हमले के पीछे कौन सा संगठन है।
असम राइफल्स ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उग्रवादियों की इस कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। वहीं, राज्य पुलिस ने भी अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है ताकि इलाके में दोबारा ऐसी घटना न हो।
मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर हमला, 2 जवान शहीद; 4 घायल












