---Advertisement---

पाकुड़ में पुलिस दल पर हमला, दो एएसआई घायल; दो आरोपी गिरफ्तार

On: October 19, 2025 8:09 PM
---Advertisement---

पाकुड़: जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के अंगूठिया गांव में रविवार को पुलिस दल पर उस वक्त हमला कर दिया गया जब टीम एक ट्रैक्टर छुड़ाने मौके पर पहुंची थी। इस हमले में दो पुलिस अधिकारी घायल हो गए, जबकि एक की वर्दी फाड़ दी गई। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

जानकारी के अनुसार, अंगूठिया गांव के करमू राय (39) और सियो राय (36) ने करीब 10 से 15 अज्ञात साथियों के साथ मिलकर एक ट्रैक्टर को रोक लिया था। आरोप है कि उन्होंने ट्रैक्टर चालक से मारपीट की और रंगदारी की मांग की। ट्रैक्टर मालिक ने इसकी शिकायत हिरणपुर थाना में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस टीम कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंची।

एएसआई गोविंद कुमार साहा के नेतृत्व में पुलिस दल जैसे ही गांव पहुंचा, करमू राय, सियो राय और उनके समर्थकों ने पुलिस पर धारदार हथियार, लाठी-डंडे और पत्थरों से हमला कर दिया। इस दौरान एएसआई गोविंद साह गंभीर रूप से घायल हो गए। उपद्रवियों ने उन्हें पेड़ से बांधकर भी पीटा।

सूचना मिलते ही एएसआई दिलीप कुमार, एएसआई अजय कुमार पासवान, नैमूल अंसारी और मुंद्रिका प्रसाद अतिरिक्त बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। लेकिन भीड़ ने उन पर भी हमला कर दिया। हमले में एएसआई दिलीप कुमार घायल हो गए और नैमूल अंसारी की वर्दी फाड़ दी गई।

पुलिस ने तत्काल स्थिति पर नियंत्रण पाते हुए दो मुख्य आरोपियों करमू राय और सियो राय को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को हिरणपुर थाना लाकर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि हमले में शामिल 10 से 15 अज्ञात लोगों की पहचान की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान जारी है। घायल पुलिसकर्मियों का इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है।

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now