---Advertisement---

नदिया में केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार के काफिले पर हमला, भाजपा–टीएमसी कार्यकर्ताओं में झड़प; कई घायल

On: November 6, 2025 10:30 AM
---Advertisement---

नदिया (पश्चिम बंगाल): नदिया जिले के नवद्वीप में बुधवार देर रात केंद्रीय राज्य मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के काफिले पर हुए कथित हमले के बाद इलाके में तनाव फैल गया। इस घटना के बाद भाजपा और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसमें कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, मजूमदार नवद्वीप में आयोजित रास पूर्णिमा उत्सव में शामिल होकर लौट रहे थे, तभी उनके काफिले की कुछ गाड़ियां पीछे रह गईं। बताया जा रहा है कि जब ये वाहन बस स्टैंड क्षेत्र की ओर मुड़े, तो वहां मौजूद स्थानीय लोगों के साथ भाजपा नेताओं की कहासुनी हो गई। इसी दौरान कथित तौर पर तृणमूल समर्थकों ने काफिले की दो गाड़ियों में तोड़फोड़ की। इनमें से एक गाड़ी में भाजपा के जिला अध्यक्ष मौजूद थे।

मजूमदार ने आरोप लगाया कि इस हमले में भाजपा नेता और उनका चालक घायल हुए हैं, जिन्हें बाद में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, हमले के दौरान केंद्रीय मंत्री की गाड़ी सुरक्षित रही।

घटना के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नवद्वीप बस स्टैंड के पास स्थित तृणमूल कांग्रेस के श्रमिक संगठन कार्यालय में तोड़फोड़ की। इसके बाद दोनों दलों के समर्थकों में झड़प शुरू हो गई, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।

टीएमसी ने आरोपों को किया खारिज


भाजपा ने इस घटना के लिए तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया है, वहीं टीएमसी ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज किया है। पार्टी का कहना है कि भाजपा राजनीतिक लाभ के लिए इस घटना को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है।

इलाके में भारी पुलिस बल तैनात


घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

सुकांत मजूमदार ने इस घटना को राज्य सरकार की कानून-व्यवस्था की विफलता बताया है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now