---Advertisement---

ब्रिटेन के मैनचेस्टर में यहूदी प्रार्थना स्थल के बाहर हमला, 2 की मौत, 3 घायल; पुलिस ने हमलावर को मार गिराया

On: October 2, 2025 8:17 PM
---Advertisement---

Manchester synagogue attack: ब्रिटेन के मैनचेस्टर में उस समय दहशत फैल गई जब यहूदी कैलेंडर के सबसे पवित्र दिन योम किप्पुर के मौके पर एक प्रार्थना स्थल के बाहर हमला हुआ। इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस के मुताबिक, हमलावर ने पहले कार से श्रद्धालुओं को कुचलने की कोशिश की और उसके बाद चाकू से कई लोगों पर हमला कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में हमलावर को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने जानकारी दी कि यह घटना शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे क्रम्पसॉल इलाके में हीटन पार्क हिब्रू कांग्रेगेशन सिनागॉग के बाहर हुई। स्थानीय व्यक्ति ने पुलिस को फोन कर बताया कि उसने कार को लोगों की ओर तेजी से आते देखा था और फिर एक व्यक्ति पर चाकू से हमला होते हुए देखा।

प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने इस हमले पर गहरा दुख और आक्रोश जताया। उन्होंने कहा कि वह इस घटना से “स्तब्ध” हैं और सभी यहूदी प्रार्थना स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने का आदेश दिया गया है। स्टार्मर फिलहाल डेनमार्क के कोपेनहेगन में यूरोपीय नेताओं के शिखर सम्मेलन में थे, लेकिन इस घटना के बाद वह अपना दौरा बीच में छोड़कर ब्रिटेन लौट रहे हैं।

स्टार्मर ने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “यह हमला उस दिन हुआ है जिसे यहूदी समुदाय अपने सबसे पवित्र दिन के रूप में मानते हैं। योम किप्पुर के अवसर पर पूरे देश में प्रार्थना स्थलों पर लोग इकट्ठा होंगे, ऐसे में हमारी पहली प्राथमिकता उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना है।”

पुलिस ने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, जांच एजेंसियां हमले की पृष्ठभूमि और हमलावर की मंशा को खंगालने में जुटी हुई हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now