---Advertisement---

रेलवे पार्सल साइडिंग में ठेकेदार के साथ मारपीट,चेन,रुपए छीने, सीसीटीवी में कैद

On: June 21, 2024 9:47 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन पार्सल साइडिंग में रेलवे की पार्किंग में ठेकेदार विशाल कुमार के साथ कीताडीह गाड़ीवान पट्टी निवासी पंसस मैनुअल खान, उनके भतीजे फरहान खान उर्फ़ आकाश एवं अन्य पर मारपीट करने सोने का चेन और पॉकेट में रखे रेलवे ईएमआई के पैसे भी छीन लेने की खबर आ रही है। वारदात सीसीटीवी में कैद हो गया है। मारपीट के दौरान वहां भगदड़ भी मच गई थी और मौके पर रेल पुलिस रेल सुरक्षा बल की मौजूदगी में उक्त घटना घटने की बात बताई जा रही है। घटना गुरुवार रात की है।

ठेकेदार विशाल कुमार के आरोप के मुताबिक कीताडीह गाड़ीवान पट्टी निवासी पंसस मैनुअल खान, उनके भतीजे फरहान खान उर्फ़ आकाश एवं अन्य युवको ने घटना को अंजाम दिया है।मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है, जिसमें यह देखा जा सकता है कि आरपीएफ और जीआरपी की मौजूदगी में भी युवक ठेकेदार से उलझ रहे हैं। विशाल कुमार का आरोप है कि पुलिस की वह प्राप्त है।

शिकायत के मुताबिक रात्रि नौ बजे आकाश पार्सल गेट बंद होने पर जबरदस्ती उसे ठेल कर अंदर घुसा और गाली गलौज व मारपीट शुरू कर दी।आकाश के फोन से मैन्युअल खान भी कुछ लोगों के साथ पहुंच गए और दरवाजा फांद कर मारपीट करने लगे।पार्किंग कर्मचारी अविनाश प्रसाद के साथ भी मारपीट की।इससे विशाल के सर से खून निकल गया। इस दौरान चेन और रूपये छिन लिए गए. हमलावरों के साथ 15 अज्ञात लोग थे।ठेकेदार ने इस संबंध में उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now