---Advertisement---

जम्मू-कश्मीर: उरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक आतंकी ढेर; मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद

On: August 13, 2025 4:44 PM
---Advertisement---

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर भारतीय सेना ने घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है। हालांकि घुसपैठियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई गोलीबारी में एक जवान शहीद हो गया है। इस एनकाउंटर में एक आतंकी भी ढेर हो गया।

अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सेना ने घुसपैठ की एक कोशिश नाकाम कर दी, जिसमें एक सैनिक शहीद हो गया। उन्होंने बताया कि सैनिकों ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी के चुरुंडा इलाके में घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी।

जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) के सहयोग से आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की। उरी सेक्टर में टिक्का पोस्ट के पास नियंत्रण रेखा (LoC) पर आतंकियों के साथ सेना की मुठभेड़ शुरू हो गई। दोनों तरफ से गोलीबारी अभी भी जारी है।

वहीं दूसरी ओर शहीद हुए जवान को लेकर चिनार कोर ने एक्स पर एक पोस्ट कर कहा, चिनार कोर, बहादुर हवलदार अंकित कुमार के सर्वोच्च बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करता है, जिन्होंने बारामूला के उरी में नियंत्रण रेखा पर ऑपरेशनल ड्यूटी निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी। चिनार वॉरियर्स उनके अदम्य साहस और बलिदान को सलाम करते हैं, गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और शोक संतप्त परिवार के साथ एकजुटता व्यक्त करते हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now