---Advertisement---

AUS vs SA: दक्षिण अफ्रीका को मिली वनडे इतिहास की सबसे बड़ी हार, ऑस्ट्रेलिया ने 276 रनों से रौंदा

On: August 24, 2025 7:06 PM
---Advertisement---

AUS vs SA: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे का समापन बेहद शर्मनाक हार के साथ किया। तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में शुरुआती दो मैच जीतने के बाद मेहमान टीम आखिरी वनडे में जीत का क्रम बरकरार नहीं रख सकी। निर्णायक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार पलटवार करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 276 रनों से हराया और सीरीज में क्लीन स्वीप होने से खुद को बचा लिया।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का तूफानी प्रदर्शन

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों को चारों खाने चित्त कर दिया। ट्रेविस हेड, कप्तान मिचेल मार्श और कैमरन ग्रीन ने शानदार शतक जड़े जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवरों में सिर्फ दो विकेट गंवाकर 431 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी धराशायी

431 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम कभी भी मैच में टिक नहीं सकी। पूरी टीम महज 24.5 ओवरों में 155 रन पर सिमट गई। युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने सर्वाधिक 49 रन बनाए, लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे।

कूपर कोनोली का कमाल

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों में बाएं हाथ के स्पिनर कूपर कोनोली ने गजब की गेंदबाजी की। उन्होंने मात्र 6 ओवर में 22 रन देकर 5 विकेट झटके और प्रोटियाज की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

वनडे इतिहास की सबसे बड़ी हार

यह हार दक्षिण अफ्रीका के वनडे इतिहास की सबसे बड़ी हार साबित हुई। प्रोटियाज को 276 रनों से शिकस्त मिली। इससे पहले टीम की सबसे बड़ी हार 2023 में भारत के खिलाफ दर्ज थी, जब उसे 243 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। अब यह शर्मनाक रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज हो गया है।

सीरीज साउथ अफ्रीका के नाम

हालांकि इस करारी शिकस्त के बावजूद साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की। शुरुआती दोनों मैच जीतने के बाद ही उसने सीरीज पर कब्जा जमा लिया था।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now