---Advertisement---

पालकोट: देव दीपावली के अवसर पर चलाया गया जागरुकता अभियान

On: November 16, 2024 11:34 PM
---Advertisement---

विजय बाबा

पालकोट (गुमला): सेंटर फॉर कैटलाइजिंग चेंज के द्वारा  समाज में महिला पुरुष समानता, नशा मुक्त समाज बनाने के  उद्देश्य से बसिया प्रखंड में देव दीपावली के अवसर पर पोस्टर बैनर के माध्यम से श्रद्धालुओं एवं आम जन को जागरूक किया गया।

इस जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था देव दीपावली में आए किशोर किशोरी महिला पुरुष को यह संदेश दिया जाय कि समाज में जो लिंग असमानता है उसे हमे मिलकर दूर करना है। असमानता के कारण किशोरियों और महिलाओं को आगे बढ़ने का मौका नही मिलता है चाहे वह पढ़ाई लिखाई हो रोजगार हो घर का काम हो या घर में महत्वपूर्ण फैसले लेना हो इन सभी में ज्यादातर पुरुषों की भूमिका ज्यादा दिखाई देती है।

साथ ही नशा पान के दुष्परिणाम के विषय पर भी जागरूक किया गया। कार्यक्रम में सर्किल इंस्पेक्टर जितेंद्र राम के द्वारा भी पोस्टर का अवलोकन किया गया एवं इसकी सराहना की गयी।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सेंटर फॉर कैटलाइज़िंग चेंज की टीम एवं गाँव के किशोर चैम्पियंस एवं पियर एडूकेटर का सक्रिय योगदान रहा। ज्ञातव्य हो कि सेंटर फॉर कैटलाइज़िंग चेंज पिछले कई वर्षों से शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर किशोरी एवं किशोर के सर्वांगीण विकास एवं महिला पुरुष समानता ,नशा मुक्त समाज हो इसके लिए  लगातार कार्य कर रही है इस आयोजन में लगभग 5000 किशोर किशोरि महिला पुरुष शामिल थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now