लातेहार (बरवाडीह):- 35वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर कल्पतरु इंटरनेशनल प्रोजेक्ट लिमिटेड, जो गढ़वा से बरवाडीह तक रेलवे के थर्ड लाइन का काम कर रही कंपनी के द्वारा प्रखंड मुख्यालय के बस स्टैंड से डाल्टेनगंज रोड में सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन करने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। वही अभियान के दौरान सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने वाले लोगों को कंपनी के माध्यम से सम्मानित भी किया गया।