पालकोट (गुमला): बुधवार को टेंगरिया, चैनपुर में मेधा डेयरी दुग्ध संग्रहण केंद्र में महिला जागरूकता सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे झारखण्ड मिल्क फेडरेशन की तरफ से श्री अनुज पांडे, सुश्री प्रियंका टोप्पो, श्री निरज मिश्रा एवम् राजू जी के द्वारा निम्न बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया।
1. महिलाओं की डेयरी के क्षेत्र में भागीदारी । 2. बीमा की विस्तृत जानकारी। 3. स्वच्छ दुध निकालने एवम उन्हें स्वच्छ तरीको से समितियों तक लाने 4. मवेशियों का रख रखाव एवम खान पान 5. MGMPy के तहत मिलने वाले घी की जानकारी 6. मेधादान ,मिनरल मिक्सर एवम मेधा द्वारा बनाए जा रहे जैविक खाद मेधा सुधन, MRL का जानकारी 7. हरा चारा अधिक से अधिक लगाने। 8. हरा चारा उत्पादन कर अपने लागत को कम करने का तरीका। 9. DCS बनने के बाद मिलने वाले लाभ। 10. पशुओं की खान पान। 11. पशुओं को लगने वाले टीका करण। 12.AI कराने की समय सीमा तथा लाभ। 13. पशुओं को साफ सुथरा रख कर निरोग रखने की जानकारी।
wep प्रोग्राम में सभी किसान उत्साह पूर्वक भाग लिए और अंत में सभी किसानों को नाश्ता जलपान भी कराया गया। इसी के साथ इस प्रोग्राम को समापन किया गया।
आज के इस कार्यक्रम में अनुज पाण्डेय, नीरज मिश्रा , प्रियंका टोप्पो, राजू कुमार, मुकेश सिंह, गौतम सिंह,राजेश्वरी सिंह, भूषण सिंह, कुलदीप प्रसाद, संजू प्रसाद, देव चरण गोस्वामी, बिजन प्रसाद, बेचन प्रसाद जितनी देवी, पूनम देवी, सकुंतला देवी, मीणा देवी, लक्ष्मी देवी सहित काफ़ी संख्या मे प्रशिक्षणर्थी महिलाये उपस्थित थी।