मझिआंव (गढ़वा): नगर पंचायत मझिआंव क्षेत्र में “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता” कार्यक्रम के तहत तिरंगा जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अभियान की अगुवाई नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार द्वारा की गई। कार्यक्रम 2 अगस्त से लेकर 15 अगस्त 2025 तक लगातार चलाया जाएगा, जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को राष्ट्रध्वज एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है।

इस दौरान नगर पंचायत द्वारा रंगोली प्रतियोगिता, तिरंगा वितरण एवं स्वच्छता से संबंधित विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को विशेष रूप से जागरूक किया गया कि वे अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराएं एवं स्वच्छता का पालन सुनिश्चित करें।
इस दौरान नगर पंचायत द्वारा रंगोली प्रतियोगिता, तिरंगा वितरण एवं स्वच्छता से संबंधित विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को विशेष रूप से जागरूक किया गया कि वे अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराएं एवं स्वच्छता का पालन सुनिश्चित करें।
